पंजाबी हॉरर-कॉमेडी का नया रंग

Published: Sat Jun, 2025 4:41 PM IST
Pind Peya Saara Jombieland

Follow Us On

13 जून 2025 से सिनेमाघर में रिलीज हुई पिंड पेया सारा जॉम्बीलैंड बनेया (Pind Peya Saara Jombieland Baneya) ये एक हॉरर पंजाबी फिल्म डराने में कितनी कामयाब रहती है आईये पता करते हैं।कहानी में देखने को मिलता है गांव में लोगों को एक इंजेक्शन लगाया जा रहा है और ये इंजेक्शन जिन जिन गांव से लेकर शहरों के लोगों के लगा है वह सभी जॉम्बीज में कन्वर्टेड हो जाते हैं जिस कारण पूरे पंजाब में महामारी फैल जाती है ।यह यूनीक कॉन्सेप्ट है पहले भी इस तरह की बहुत सी जॉम्बीज फिल्में बनाई जा चुकी हैं पर सारा जॉम्बीलैंड बनिया (Pind Peya Saara Jombieland Baneya) में इसे कुछ हटकर पेश किया गया है। यहां किसी भी पुरानी आ चुकी जॉम्बीज फिल्मों को कॉपी पेस्ट नहीं किया गया है। यह ओरिजिनल पंजाबी कांसेप्ट है।

कहानी को एकदम यूनिक तरह से प्रेजेंट किया गया । यहां शुरू से लेकर अंत तक किसी भी सीन को कॉपी पेस्ट नहीं किया गया है। फिल्म के सभी पात्रों ने बहुत ही शानदार कॉमेडी की है। यह फिल्म पंजाब की पहली जोंबी फिल्म है। पंचायत वेब सीरीज के कैरेक्टर बिनोद भी यहां खास रोल करते दिखाई दे रहे हैं। दीपक थापर में बहुत ही शानदार डायरेक्शन दिया दीपक थापर ने पंजाबी इंडस्ट्री में पहली बार वह काम किया, जो इससे पहले शायद ही किसी ने किया होगा।

डाकुआं डा मुंडा 3 से अगर पिंड पेया सारा जॉम्बीलैंड बनिया (Pind Peya Saara Jombieland Baneya) की तुलना की जाए तो वहां से ज्यादा जोंबी फिल्म को देखने दर्शक फैमिली के साथ आए हुए थे इस फिल्म को देखने के बाद आप कनिका मान,के फैन हो जाएंगे वैसे तो सभी एक्टरों ने अच्छा परफॉर्म दिया है पर अंगीरा धर ने जोंबी हंटर के रूप में जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है जी खान ने यहां पर हंसी का तड़का लगाकर लोगों को खूब हंसाया है फिल्म का पहला भाग बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ता है पता ही नहीं चलता है कि कब इंटरवल हो गया जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि इंटरवल से पहले की स्टोरी छोटी तो इंटरवल के बाद की स्टोरी काफी बड़ी लगने लगती है।

यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं पंजाब की जनता ज्यादातर कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करती है मुझे यह फिल्म देखकर ऐसा लगा कि इसे एक सीरियस फिल्म भी बनाई जा सकती थी पर यहां भर भर के कॉमेडी को परोसा गया है ।पर कहानी में उस तरह की पोटेंशियल थी कि इसे एक सीरियस फिल्म बनाकर पेश किया जा सकता था। कि इस फिल्म को एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म के तौर पर बनाया गया था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Samar Singh Ki Wife Pratibha Singh: समर सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की गर्भावस्था: बेबी शावर वीडियो वायरल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read