ज़ीरो डे यानी वह काला दिन, जब किसी देश में कई सारी अप्राकृतिक अनहोनी घटनाएं एक साथ एक ही समय पर घट जाती हैं, तब इस सिचुएशन को ज़ीरो डे का नाम दिया जाता है। ठीक इसी तरह की घटना नेटफ्लिक्स के नए शो “ज़ीरो डे” में देखने को मिलती है।
जिसे 20 फरवरी 2025 के दिन रिलीज कर दिया गया है, जिसमें टोटल 6 पार्ट देखने को मिलते हैं, जिनमें से हर एक की लेंथ 50 मिनट से 60 मिनट के भीतर है।
जिसके मुख्य किरदारों में ‘रॉबर्ट डी नीरो,जेसी प्लेमन्स,लिज़ी कैपलन’ नज़र आते हैं,रॉबर्ट जोकि इससे पहले ‘द आयरिश मैन’ नाम की फिल्म कर चुके हैं।
क्योंकि यह सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए काफी मायने रखती है जिस कारण इसे और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें तीन क्रिएटर्स ने अपना योगदान दिया है जिनमे एरिक न्यूमैन,नोआ ओपेनहेम,माइकल श्मिट शामिल हैं।
जीरो डे की कहानी साइबर अपराध से होती हुई क्रिप्टो करेंसी तक जाती है, क्या है इसकी पूरी कहानी है आइए जानते हैं और करते हैं शो का डिटेल रिव्यू।

कहानी:
सीरीज मुख्य तौर पर (रॉबर्ट डी नीरो) ‘जॉर्ज मर्लिन’ यह किरदार पर फोकस करती है, जिन्होंने शो में पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट का किरदार निभाया है।
जोकि उम्र में काफी बड़े हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करना उन्हें अच्छे से आता है। जिसके चलते वर्तमान अमेरिकी प्रेजिडेंट उन्हें फिर से अपने पद पर वापस आने के लिए आमंत्रण देती हैं।
जिसका कारण हाल ही में हुई वह घटना है जिसे ज़ीरो डे का नाम दिया गया। क्योंकि एक ही दिन पर बहुत सारी असामान्य चीजें घटित हुई साथ ही तकरीबन 3000 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जानें गंवाई।
‘कहीं पर प्लेन क्रैश हुए तो कहीं पर इंटरनेट बंद होने से मेट्रो ट्रेन आपस में टकराई’। अब इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एक स्पेशल पैनल का चयन किया जाता है।

जो इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझाए,साथही जीरो डे की घटना को अंजाम देने में शामिल सभी लोगों को जेल की हवा खिलाए।
हालांकि शुरुआती जांच में कुछ रशियन हैकर्स के नाम निकलकर सामने आते हैं पर जॉर्ज इस रशियन इन्वॉल्वमेंट को पूरी तरह से खारिज कर देता है और एक नई थ्योरी को जन्म देता है जोकी ‘द रिपर हैकर ग्रुप’ है।
तो वहीं दूसरी तरफ स्टोरी में टीवी जर्नलिस्ट ‘इवान ग्रीन’ को भी दिखाया गया है, जो निरंतर जॉर्ज के काम पर सवाल उठाता रहता है।
अब क्या कहानी में आगे जीरो डे की घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों का पता चल सकेगा, क्या इस मामले के पीछे सच में रिपर हैकिंग ग्रुप का ही हाथ है इन सभी चीजों को जानने के लिए आपको देखना होगा यह शो।
टेक्निकल एस्पेक्ट:

शो के मुख्य किरदार में नजर आया शख्स देश का पूर्व प्रेसिडेंट है,जिस कारण सीरीज को बनाने में काफी खर्चा आया है,जिससे इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी टॉप नोच दिखाई देती है। फिर चाहे वह प्रेसिडेंट हाउस हो या फिर अमेरिकी विमान, सभी चीजें ओवर द टॉप नजर आती है।
शो के निगेटिव पॉइंट:
भले ही सीरीज में हमें टोटल छह पाठ देखने को मिलते हैं पर सभी की लेंथ काफी ज्यादा है और कहानी उतनी ही स्लो। जिस कारण कई मोमेंट्स में आपका ध्यान सीरीज से भटक जाता है। इसकी अगली कमी बहुत सारे किरदार हैं, जिन्हें कहानी में अगर नहीं भी रखा जाता,तब भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
पॉजिटिव पॉइंट:
ज़ीरो डे की प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी होने के साथ-साथ इसकी डिटेलिंग पर भी ध्यान दिया गया है। भले ही हर एक एपिसोड की लेंथ काफी लंबी क्यों ना हो, पर जिस तरह से इसके हर एक कैरेक्टर को बारीकी से दिखाया गया,वह लाजवाब है।
जिसके कारण शो के हर एक किरदार से आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाते हैं। शो की कहानी भले ही काफी जटिल मुद्दों को सुलझाती हुई नज़र आती हो, पर जिस तरह से क्लाइमेक्स में बहुत सारे राजों से पर्दा उठाया जाता है वह काफी दिलचस्प है।
ज़ीरो डे सीरीज का बेस्ट सीन:
जब जब जॉर्ज मर्लिन को ज्यादा सोचते हुए दिखाया जाता है, तब वे अचानक कुछ सेकंड्स के लिए एक अलग तरह की टाइमलाइन में एंटर कर जाते हैं,जोकि उनका बीता हुआ पास्ट है।
निष्कर्ष:
यदि आप लंबी लेंथ वाली सीरीज देखने में इंटरेस्ट रखते हैं,और डिटेलिंग पर खास फोकस करते हैं तो ये वेब सीरीज आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। जिसमें हाई टेक टेक्नोलॉजी और अमेरिकी देश की ताकत का प्रदर्शन देखने को मिलता है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2.5 ⭐ ⭐ ✨
READ MORE







