Yugi:अंत देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा, फ्री में देखें यूट्यूब पर

Yugi Hindi Dubbed Review

Yugi Hindi Dubbed Review:मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म युगी जिसे मलयालम के साथ तमिल में भी एक साथ ही शूट किया गया था। मलयालम में इसका नाम रखा गया था अदृश्यम। फिल्म के मुख्य भूमिका में नरेन, जोजू जॉर्ज हैं।

दोनों भाषा में फिल्म के अलग-अलग किरदार हैं पर कहानी एक जैसी है। अब फाइनली इस फिल्म के मलयालम वर्जन को हिंदी डब्ड में यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।इस यूट्यूब चैनल का नाम है Hindi Thriller Movies। इस यूट्यूब चैनल पर यह फिल्म फ्री में उपलब्ध करवा दी गयी है वो भी हिंदी में ।

क्या है युगी की कहानी

यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जहाँ एक बड़ा इन्वेस्टिगेशन देखने को मिलता है। 2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म अपनी तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ती रहती है। शुरुआती कहानी में एक लड़की (कार्तिका) गायब होती दिखाई गई है।अब वो गायब हुई है या इसका मर्डर कर दिया गया है,इसी केस की गुत्थी को सुलझाने में डिटेक्टिव (नरेन) और इनकी टीम जुट जाती है।

अब क्या ये पता लगा पाते हैं कि वो लड़की कहाँ है, अभी ज़िंदा है या मार दी गई है।आखिर वो कौन लोग थे जो इसे उठाकर ले जाते हैं। इस केस को सुलझाने के टाइम पर वो बातें सामने निकलकर आती हैं जो हैरान करने वाली हैं। किसी को नहीं पता कि इस केस से इतने सारे लोग जुड़े हैं। कहानी स्क्रीनप्ले के माध्यम से आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखने में सफल रहती है।

क्या खास है फिल्म में

एक लाइन में अगर इस फिल्म का रिव्यू किया जाए तो यह एक परफेक्ट फ्री का टाइम पास है। फ्री का इसलिए क्योंकि आप इसे फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। कहानी बहुत कुछ नया तो नहीं दिखाती है,पर यहां एक पुरानी कहानी को कुछ नए क्रिएटिव ढंग से प्रस्तुत करने की अच्छी कोशिश की गई है।

पूरी फिल्म दिल और दिमाग को छूने वाली है। अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री से भरी फिल्में देखने का शौक है तो यह पसंद आने वाली है । डायरेक्शन प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है, वही अगर सिनेमाटोग्राफी की बात की जाए तो वो भी फिल्म को प्रभावी बनाने में एक महत्वपूर्ण अंग की भूमिका रखती है।

निगेटिव पॉइं

फिल्म की अच्छाई देखते हुए तो थोड़ा बहुत निगेटिव पॉइंट को इग्नोर किया जा सकता है, पर वीएफएक्स बहुत ज़्यादा कमज़ोर सा दिखाया गया है। जो 2015 में आई साउथ फिल्मों की याद दिलाता है।

निष्कर्ष

इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे फैमिली के साथ बैठकर देखने में अच्छा न लगे। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Sikandar OTT Release:जानें कब होगी सिकंदर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now