Sikandar OTT Release:जानें कब होगी सिकंदर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़

Sikandar OTT Release Date & Platform

Sikandar OTT Release Date & Platform:निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस की सलमान खान के साथ सिकंदर फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है। साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर को प्रोड्यूस किया है,जिसका बजट है तकरीबन 200 करोड़ रुपये।

आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि सलमान की सिकंदर सिनेमाघरों से उतरने के बाद कब और किस OTT पर देखने को मिलने वाली है, आगे ये भी जानेंगे कि सिकंदर फिल्म को किस टीवी चैनल पर प्रीमियर किया जाना है।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिकंदर

सबसे पहले जानते हैं सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कैसा परफॉर्म किया है। तो सिकंदर ने Sacnilk के अनुसार वर्ल्डवाइड ग्रॉस ₹149.25 करोड़ का अब तक कलेक्शन किया है।इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, किसी को फिल्म बहुत अच्छी लग रही है तो कोई सलमान की इस फिल्म में कमियाँ ढूंढने में लगा हुआ है।

सिनेमाघर से उतरने के बाद सलमान खान की सिकंदर फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सिकंदर को नेटफ्लिक्स पर 25 मई को स्ट्रीम किया जा सकता है।

Netflix

PIC CREDIT NETFLIX

वहीं अगर सिकंदर की टीवी प्रीमियर की बात की जाए तो इसके टीवी के राइट्स, जो सैटेलाइट राइट्स कहलाते हैं, वह ज़ी सिनेमा के पास हैं। अगर यह 25 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाती है तो इसके ठीक एक महीने के बाद सिकंदर को ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर भी प्रीमियर कर दिया जाएगा।

सिकंदर अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है।अगर आपको लग रहा है कि आप इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकते तो सिनेमाघर में जाकर इसका अभी आनंद लिया जा सकता है। अगर आपके पास टाइम नहीं है सिनेमाघर जाने का तो आपको 25 तक थोड़ा इंतजार करना होगा OTT रिलीज तक।

रिलीज से पहले सिकंदर की कमाई

नेटफ्लिक्स ने सिकंदर के OTT राइट्स को तकरीबन 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।वहीं इसके टीवी राइट्स को ज़ी सिनेमा ने 50 करोड़ रुपये में खरीदा है और म्यूजिक राइट्स की कीमत 30 करोड़ की रही है।अगर इन सब का टोटल किया जाए तो ये बनता है 165 करोड़ रुपये।

अब जब रिलीज से पहले ही सलमान की इस फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई कर ली है, तो इसे देखते हुए आज के कलेक्शन के आधार पर इसने अपना बजट रिकवर कर लिया है, पर अभी फिर भी यह प्रॉफिट में नहीं है। जिस तरह से सिकंदर की रफ्तार स्लो होती दिख रही है, इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ने वाली है।

READ MORE

Devil May Cry Review:नर्क और पृथ्वी के बीच डांडी और डेविल की भिड़ंत, खूब सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now