अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर युद्धकांड चैप्टर 2 नाम की एक फिल्म हिंदी डब के साथ रिलीज की गई है। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को इनिशियली 18 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ रिलीज किया गया था। जैसा कि इसके टाइटल से ही पता चल रहा है कि यह पहले रिलीज हो चुकी फिल्म का अगला पार्ट है। ये फिल्म आपको केसरी चैप्टर 2 के जैसी ही वाइब देगी जिसका कनेक्शन उसके पहले पार्ट से कुछ भी नहीं था।ठीक उसी तरह युद्ध कांड नाम की इस फिल्म का भी इसके पहले पार्ट से भी कोई कनेक्शन नहीं है।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
युद्धकांड चैप्टर 2 स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक वकील के साथ होती है जो अभी-अभी अपनी पढ़ाई पूरी करके निकला है और वह बहुत छोटे-मोटे केस सॉल्व करने के लिए ले रहा है। लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आता है जब उसे एक ऐसा केस मिल जाता है जो उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देता है। वह ऐसा कौन सा केस है, और क्या यह नया वकील इस केस को सॉल्व कर पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
2 घंटा 24 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म आपको पसंद आएगी अगर आपको इन्वेस्टिगेशन वाली फिल्में देखना पसंद है। फिल्म की कहानी एक रेप केस को सॉल्व करते हुए आगे बढ़ेगी। स्टोरी लाइन जिस तरह से आगे बढ़ती है आप कहानी से कनेक्टिविटी फील करेंगे। कहानी में बहुत ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी जिस तरह से इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती है आप कहानी से जुड़ जायेंगे।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है स्पेशली मुख्य कलाकार कृष्णा अजय राज ने भी बहुत अच्छा काम किया है जिस तरह से वकील के फॉर्म में अपने इमोशंस को दिखाया है फिल्म को एक अच्छी छवि देने में कामयाबी रहती है ये फिल्म।
फिल्म का माइनस पॉइंट:
अच्छी कहानी के साथ ये फिल्म आगे बढ़ती है जिसमें बहुत सारे प्लस पॉइंट्स हैं लेकिन साथ ही कुछ माइनस पॉइंट्स भी देखने को मिलेंगे जैसे मुख्य कलाकार के अपोजिट दिखाए गए वकील को बहुत ज्यादा पावरफुल न दिखाना। बातों में तो अपोजिशन में खड़े वकील को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है लेकिन उतना दिखाया नहीं गया है। क्लाइमेक्स में एक सीन दिखाया गया है जिसमें फिल्म का मुख्य कलाकार आपको कमीने के सनी देओल की याद दिला देगा।
निष्कर्ष:
यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं अगर आपको कोर्टरूम ड्रामा देखना पसंद है। हिंदी डबिंग अच्छी देखने को मिलेगी बस कुछ जगह पर छोड़कर जहां मेन लीड कैरेक्टर के साथ डबिंग उतनी ज्यादा फिट नहीं बैठती है। युद्धकांड चैप्टर 2 को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE


