Yodha Ott Release date,इस दिन ott पर आरही है योद्धा फिल्म

Yodha Ott Release date

Yodha Ott Release date:शेर शाह फिल्म के बाद ऐसा लगने लगा था के सिद्धार्त मल्होत्रा ने अपने करियर की एक नयी पारी की शुरुवात कर दी है।शेर शाह फिल्म में सिद्धार्त मल्होत्रा का परफॉर्मेंस बहुत ज़बरदस्त था योद्धा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से प्रदर्शन नहीं किया जैसा की हमें इस फिल्म से उम्मीदे थी। जिन लोगो ने योद्धा फिल्म को सिनेमा घरो में मिस कर दिया है वो सभी लोग योद्धा फिल्म का ott रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है ।

योद्धा फिल्म के राइट्स अमेज़न प्राइम के पास है फिल्म अच्छी बानी थी पर फिर भी इस फिल्म को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिल सका जितना की इससे उम्मीद किया जा रहा था। योद्धा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बिग ड्राप देखने को मिला था योद्धा फिल्म को तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया के जैसे ही पहले रेंटल बेस में उब्लब्ध कराया जायेगा इसके बाद इसको ott पर रिलीज़ किया जायेगा आप योद्धा फिल्म को 19 अप्रेल को अमेज़न प्राइम विडिओ पर रेंटल बेस पर देख सकते है।

योद्धा फिल्म को जल्दी ही रेंटल बेस पर लाने की एक वजह ये भी कही जा रही है के फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल नहीं दिखा पायी यही वजह है के आप इस फिल्म को रेंटल बेस पर खरीद कर ott रिलीज़ से पहले ही देख सकते है। वही अगर इसके ott रिलीज़ की बात की जाये तो ये फिल्म मई के पहले हफ्ते में आपको ott पर देखने को मिल जाएगी।

money heist berlin season 2

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush