bhumi pednekar unheard stories,कभी फिल्म स्कूल से निकाली गई एक्ट्रेस भूमि पडनेकर आज बन गई है अव्वल दर्ज़े की अदाकारा

bhumi pednekar unheard stories

bhumi pednekar unheard stories:भूमि पडनेकर फिल्म इंडस्ट्री की एक टैलेंटेड अभिनेत्री जिन्होंने अपने करियर को फिल्मी दुनिया में बनाने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना किया। आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम जानेंगे खूबसूरत अभिनेत्री bhumi pednekar की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोमांचक बातें के किस प्रकार इस अभिनेत्री को लाइफ में अपने पैशन को पाने के लिए समाज और परिवार से लड़ना पड़ा और इसके साथ ही आर्थिक कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ा। स्ट्रगल से भरी हुई जिंदगी से गुज़रते हुए bhumi pednekar ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आज ये अभिनेत्री एक्टिंग की इस दुनिया में एक बहुत ही कामयाब सितारा बन गई है जिसने कई फ़िल्में इस इंडस्ट्री को दी हैं।आइये जानते हैं bhumi pednekar की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोमांचक बातें।

1- भूमि पेडनेकर की शुरुआती जिंदगी –

bhumi pednekar की शुरुआती जिंदगी काफी जद्दोजहद से भरी रही है।18 जुलाई 1989 में बॉम्बे में इस अभिनेत्री का जन्म हुआ और यही रहकर इसने अपनी पढ़ाई भी पूरी की भूमि ने अपनी एजुकेशन जुहू स्थित आर्य विद्या मंदिर से की और फिर 18 साल की उम्र में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्टिंग,में एक्टिंग की ट्रेनिंग के लिए एडमिशन ले लिया जहाँ से इन्होंने एक्टिंग सीखी।

bhumi pednekar ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कीस प्रकार उन्हें फिल्मी दुनिया में जाने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ा और किस प्रकार आज इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं भूमि।

2- पिता के विरुद्ध जाकर चुना था अभिनय को –

bhumi pednekar ने अपने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया की अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद जब भूमि ने अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग एक्टिंग में जाने के लिए सोचा तो सबसे पहले अपनी मम्मी को बताया और उन्होंने बेटी की बात को समझते हुए उसका सपोर्ट किया लेकिन भूमि को अपने पिता का पूरा विरोध झेलना पड़ा इस लाइन में जाने के लिए। पिता को भूमि का एक्टिंग करना बिलकुल पसंद नहीं था। भूमि के पिता सतीश पेडनेकर एक राजनीतिक नेता (पूर्व विधायक) थे और इनकी मृत्यु बहुत जल्द मुँह के कैंसर की वजह से हो गई थी और उसके बाद माँ भी एक एंटी तम्बाखू बन गयी थी।

3- भूमि ने बिना पिता के एक्टिंग सिखने के लिए क़र्ज़ लेकर लगाए लाखों रूपये –

bhumi pednekar ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की एक्टिंग स्कूल में भर्ती होने के लिए साल 2008-2009 के करीब एडमिशन लेने पर लगभग 16 लाख रूपये की फीस चुकानी थी जिसके लिए bhumi pednekar को खुद इन्तेजाम करना था और भूमि ने इन रुपयों का क़र्ज़ लिया और व्हिसलिंग वुड्स एक्टिंग स्कूल में एडमिशन ले लिया लेकिन भूमि की अटेंडेंस स्कूल में बहुत कम होती थी जिसकी वजह से भूमि को स्कूल से निकाल दिया गया लेकिन भूमि में एक्टिंग का टैलेंटेड तो बचपन से ही था और ये एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी तो भूमि ने अपने टैलेंट के दम पर सर्टिफिकेट हासिल कर लिया था और लगभग डेढ़ साल तक yrf में एक सहायक कास्टिंग डायरेक्टर की तरह काम किया और फिर इसी तरह उन्होंने अपने सारे कर्ज को अदा कर दिया।

Untitled 10

4- भूमि के करियर की बेहतरीन फ़िल्में –

bhumi pednekar ने तीन साल तक असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर की तरह काम करते हुए yrf की ही तीन फिल्मों को एक साथ साइन कर दिया था और एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी इनके करियर की पहली फिल्म थी ‘दम लगा के हाईशा’2015 जिसके लिए भूमि ने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया था और ये फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ इनकी एक सफल फिल्म थी उसके बाद 2017 में शुभ मंगल सावधान और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फ़िल्में की।2018 में लस्ट स्टोरी और बाला, पति पत्नी और वो 2019 और सांड की आंख जैसी फ़िल्में की। उसके बाद एक एक कर के हर साल बेहतरीन फ़िल्में देती रहीं भूमि जैसे शुभ मंगल जादा सावधान,बधाई दो, रक्षा बंधन,दुर्गमति, भक्षक,अफवाह, द लेडी किलर आदि।

Why is Ajay Devgan film Maidaan flopping

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment