Yentha panichesav chanti:तेलुगु भाषा की एक फिल्म जिसे 25 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया है ये फिल्म एक इंट्रेस्टिंग कॉन्टेन्ट के साथ बनाई गई है जिसमें आपको एक्शन थ्रीलर और खूब सारा रोमांस एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
फिल्म के निर्देशक है उदय कुमार रयाली और फिल्म के कलाकारों में आपको अप्पा राव,दिया राज,लक्ष्मी,उलीशेट्टी श्रीनिवास,पदमा अमानी,जी. वी. त्रिनाध,सुभान,अम्मा राजू,भास्कराचारी,रुक्मणि, हबीब,प्रज्ञा गौतम आदि कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी की बात करें तो एक परिवारिक कहानी आपके सामने रखी जाएगी जिसमें एक साथ रह रहे चार शादीशुदा जोड़े किस तरह सामाजिक और आर्थिक मामलों में पड़ कर अपनी शांति खो देते है।आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है फिल्म की कहानी आपको इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी –
इस एक्शन थ्रीलर रोमांटिक फिल्म की कहानी चार शादीशुदा जोड़े से शुरू होती है जो एक ही अपार्टमेंट में रह रहे होते है। इन तीन जोड़ियों में से एक जोड़ी नव विवाहित है जो दूसरे जोड़े के बीच पहले तो मतभेद का कारण बनती है लेकिन बाद में सभी तरह के मतभेद और मन मुटाव को दूर करने का कारण भी यही जोड़ा बनता है।
कहानी कुछ इस तरह की है के साथ में रह रही चारों जोड़ियों में से सभी पति कुछ भी काम नहीं कर रहे है जिसकी वजह से पत्नियों के मन में अपने पतियों के लिए गुस्सा पैदा हो जाता है और अच्छा भला चल रहा रिश्ता लड़ाई झगड़े में बदल जाता है।
जिसके बीच एक जोड़ा जो 10 साल से एक साथ है, एहसास होता है कि कैसे अब तक उन्होंने अपने हर तरह के अच्छे बुरे वक्त को मिल कर काटा है तो इस बार भी रिश्ते में दरार पैदा होने से रोकना होगा और अपने रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाना होगा।
और ये 10 साल पूरे कर चुका रिश्ता इस नव विवाहित जोड़े के लिए मार्गदर्शक बनता है, वो लोग सोचते है जब ये लोग दस साल से हर तरह की सिचुएशन को हैंडल करते हुए एक साथ है तो क्यों न हम भी अपने रिश्ते की ऐसी ही मजबूत नींव रखे और हर तरह के उतार चढ़ाव को मिलकर साथ में झेलेंगे।
एक इमोशनल कहानी है जिसमें आपको एक्शन ड्रामा कॉमेडी और रोमांस सब कुछ मिलेगा।अगर आपको ऐसे पारिवारिक ड्रामा देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को ज़रूर ट्राय कर सकते है।
अभी आपको ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज में ही देखने को मिलेगी। अगर आप इस फिल्म को हिंदी डब में देखना चाहते है तो आपको इसके ओटीटी रिलीज तक इंतजर करना होगा।
निष्कर्ष : इस फिल्म की कहानी एक डोमेस्टिक कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है जिसमें आपको आपके इंट्रेस्ट से जुड़े कई एलिमेंट मिलेंगे जिसकी वजह से आपको इस फिल्म को देखना होगा। अगर आप एक न्यूली मैरिड कपल है तो ये फिल्म आपके बहुत काम आने वाली है आपके रिश्ते को मजबूती देने के लिए जो हर तरह के उतार चढ़ाव को मिलकर सह सकें।
मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Bela:बेले का अभिनेत्री बनने का सफर,जिसमे अनूठे अतरंगी कारनामे शामिल है।