स्टार प्लस टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है जो कि दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है और अब इस सीरियल में कुछ और नयापन देखने को मिलने वाला है। यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो में जिस तरह से अभीर और चारु के बीच के रिलेशनशिप को दिखाया गया है वह देखने में काफी सुंदर लगता है,
वहीं दूसरी तरफ अरमान, अभिरा और रूही के बीच जो भी घटनाएं घट रही हैं वह देखने में काफी दिलचस्प हैं जिसके चलते इस सीरियल को बनाने वाले मेकर्स शो में और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग एलिमेंट्स को शो में लाने वाले हैं जिससे और भी ज्यादा नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जो ऑडियंस को और भी ज्यादा इंगेज करके रखेंगे।
असल जिंदगी में भी रोहित पुरोहित बनने वाले हैं पापा:
यह रिश्ता क्या कहलाता है शो के फिलहाल चल रही कहानी में अरमान और अभीर पर खास फोकस किया जा रहा है क्योंकि अभिरा जल्दी मां बनने वाली है, साथ ही एक ट्विस्ट असल जिंदगी में भी देखने को मिल रहा है क्योंकि यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अभिनेता रोहित पुरोहित असल जिंदगी में भी पापा बनने वाले हैं इसके बारे में उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।
और बताया कि वह इस खबर से काफी खुश और उत्साहित हैं और यह भी कहा कि मैं अपनी पत्नी शीना बजाज से काफी मोहब्बत करता हूं। साथ ही रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि उनके घर जल्दी एक नन्हा मेहमान आने वाला है जिसके लिए वह लोगों से दुआओं की दरकार करते हैं उसके बाद उनके पास ढेर सारी बधाइयां देने में लोग जुट गए।
रोहित पुरोहित की पत्नी शीना बजाज कौन हैं
जैसा कि आपने पढ़ा जल्द ही रोहित पुरोहित असल जिंदगी में भी पापा बनने वाले हैं ऐसे में जैसे ही दर्शकों को रोहित ने यह दमदार खबर दी दर्शकों के दिलों में एक और उत्सुकता उभरने लगी है जो कि रोहित की वाइफ शीना बजाज को लेकर है क्योंकि दर्शक जानना चाहते हैं कि शीना बजाज कौन हैं?

हम आपको बता दें रोहित पुरोहित की वाइफ शीना बजाज एक यूट्यूब मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो इससे पहले कई बड़े टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं जिनमें से बेस्ट ऑफ लक निक्की और थपकी प्यार की जैसे शो शामिल हैं जिनमें शीना बजाज काम कर चुकी हैं हालांकि उनके रोल काफी छोटे थे।
शीना बजाज जो रोहित पुरोहित की शादी साल 2019 में हुई थी और अब लंबे समय के बाद इन दोनों को मम्मी पापा बनने का सुख मिलने वाला है।
READ MORE