शीरीन मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी”

By Anam
Published: Wed Jun, 2025 2:39 PM IST
yeh-hai-mohabbatein-actress-shireen-mirza-gave-birth-to-a-son

Follow Us On

यह है मोहब्बतें में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली शीरीन मिर्जा ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी सूचना उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर करके दी। उनके बेटे का जन्म 9 जून 2025 को हुआ था।फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

शीरीन मिर्जा के घर आया एक प्रिंस:

स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह है मोहब्बतें में रमन भल्ला की बहन का किरदार निभाने वाली सिम्मी भल्ला यानी शिरीन मिर्जा ने अपने मां बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने सोमवार 9 जून 2025 को प्यारे से बेटे को जन्म दिया जन्म के दो दिन बाद 11 जून 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें लिखा ‘एक खूबसूरत आशीर्वाद आ गया है शिरीन और हसन एक लड़के का स्वागत करके बहुत खुश हैं’,

Shireen Mirza Pic

साथ ही उन्होंने ऊपर वाले का शुक्र करते हुए लिखा ‘अल्हम्दुलिल्लाह 9 जून 2025 को जन्म ब्रकत और अंतहीन खुशी से भरा दिन है और अपने बेटे को दुआ देते हुए लिखा ‘दया, प्यार और रोशनी में लिपटा हुआ वह धर्मी और दयालु बने इंशाअल्लाह,अल्लाह उन्हें ईमान इल्म और नूर की जिंदगी अता फरमाए’।

शिरीन और हसन की पहली औलाद:

शिरीन मिर्जा और हसन ने 23 अक्टूबर 2021 में शादी को थी।उन्होंने जयपुर में एक निजी समारोह में हसन के साथ निकाह किया था।अब शादी के 4 साल बाद दोनों माता पिता बने है जो उनके परिवार के लिए काफी खुशी की बात है

अली गोनी सहित कई सेलेब्स ने दी बधाई:

शिरीन के इस खुशी के पलों में उनके फैंस और सेलेब्स बधाई देते नजर आए। अली गोनी ने भी शिरीन को मां बनने पर बधाई दी और लिखा ‘मै बहुत बहुत खुश हूं’। इसी के साथ युटुबर सबा इब्राहिम ने शिरीन की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘अल्हम्दुलिल्लाह माशाल्लाह आप सबको बहुत मुबारक’।इसके अलावा रश्मि देसाई, कृष्णा मुखर्जी और इलहाम गोनी भी मुबारकबाद देती नजर आई।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Akhanda 2: आरहा है सनातन योद्धा, 25 सितंबर 2025 को

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read