The Karate Kid Legends Worldwide Box Office Collection: जैकी चैन की फिल्म कराटे किड का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

The Karate Kid Legends 2025 box office collections

The Karate Kid Legends Worldwide Box Office Collection: जैकी चैन की फिल्म कराटे किड को हिंदी सिनेमा में रिलीज कर दिया गया है इसकी हिंदी डबिंग अजय देवगन और उनके बेटे ने की हैं यह कराटे किड फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है। अगर इसके पिछले पार्ट आपने देख रक्खे हैं तो इस द कराटे किड लीजेंड्स फिल्म को आपको समझने में काफी आसानी रहेगी,

अगर नहीं भी देखी जब भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला कहानी की बात करें यहां एक लड़की है जिसे एक लड़के से प्यार हो जाता है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की का पहले से ही एक खडूस बॉयफ्रेंड है जो कराटे में चैंपियन है एक चैंपियनशिप होने वाली है,

The Karate Kid Legends

photo credit: social media

जिसमें बहुत कम टाइम बचा है लड़की के नए बॉयफ्रेंड को अब इसके पुराने बॉयफ्रेंड को हराना है पूरी फिल्म शुरू से लेकर अंत तक प्रिडिक्टेबल है। यहां पर जो आप सोचेंगे वैसा ही आपको आगे देखने को मिलेगा कुछ भी ऐसा नहीं है जो नया देखने को मिले अगर आप जैकी चैन के फैन है यह कुंग फू कराटे वाली फिल्मों को देखकर मजा आता है तब आप इसे एक बार तो ट्राई कर ही सकते हैं आईए जानते हैं कराटे किड का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड।

द कराटे किड लीजेंड्स वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Karate Kid Legends Worldwide Box Office Collection)

मिशन इंपॉसिबल एविल डेड और भूल चूक माफ जैसी फिल्मों के साथ हिंदी में सिनेमा घरों में चल रही है कराटे किड बॉलीवुड फिल्मों के सामने हॉलीवुड की फिल्मों का चलन इतना आसान नहीं पर फिर भी द कराटे किड लीजेंड्स का कलेक्शन काफी शानदार रहा है आईए जानते हैं जैकी चैन की फिल्म कराटे किड 2025 ने अपने दो दिनों में कितनी कमाई की।

  • द कराटे किड लीजेंड्स पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। 1. 6 करोड़ रुपए
  • द कराटे किड लीजेंड्स दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.39 करोड़ रुपए
  • द कराटे किड लीजेंड्स तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.35 करोड़ रुपए
  • द कराटे किड लीजेंड्स चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.89 लाख रुपये
  • द कराटे किड लीजेंड्स पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.58 लाख रूपये
  • द कराटे किड लीजेंड्स 6 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.44 लाख रूपये
  • द कराटे किड लीजेंड्स 7 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.35 लाख रूपये
  • द कराटे किड लीजेंड्स 8 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.12 लाख रूपये
  • टोटल 8.72 Cr करोड़ रुपए डाटा सोर्स sacnilk

द कराटे किड लीजेंड्स वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द कराटे किड लीजेंड्स ने विश्व भर में अभी तक 634.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 304.05 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

(डाटा सोर्स boxofficemojo)

READ MORE

8.2 के IMDB रेटिंग के साथ इंडिया की बेस्ट थ्रिलर सीरीज

Bhojpuri Song Raate Bhar: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना”राते भर में”जानिए रिलीज डेट।

Siama Qadri Networth: दिल्ली की यह यूट्यूबर एक डांस वीडियो से की थी शुरुआत अब यूट्यूब से है लाखों कमाती

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now