2018 का एक कोरियन ड्रामा जिसमें आपको कॉमेडी और रोमांस के साथ कुछ थ्रिलर सीन भी देखने को मिलेंगे।
इस ड्रामा के आपको टोटल 18 एपिसोड देखने को मिलेंगे। अगर आप कोरियन शोज और मूवीज के दीवाने हैं तो एक बार इस शो को देख सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस शो की स्टोरी के बारे में और आपको ये शो देखना चाहिए या नहीं।
शो की कहानी
इस शो की कहानी एक होटल के शेफ के साथ शुरू होती है जो इस शो का हीरो है। इस शेफ की गर्लफ्रेंड उसके टैलेंट को नेगलेक्ट कर देती है और होटल के सीईओ के साथ सेट हो जाती है।
अब ये हीरो डिसाइड करता है दोनों से बदला लेने के लिए और उस होटल के सामने ही अपना एक छोटा सा चाइनीज रेस्टोरेंट खोलता है।
उसके साथ ही शो में हीरोइन की एंट्री होगी जो एक अमीर बाप की बेटी दिखाई गई है और उसकी शादी होने वाली है लेकिन किसी वजह से उसका बाप अरेस्ट कर लिया जाता है।
जिसकी वजह से उसकी शादी भी टूट जाती है। अब ये लड़की अपने हीरो के साथ मिलकर इस रेस्टोरेंट के एम्पायर को खड़ा करने का फैसला करती है जिसके लिए दोनों मिलकर खूब मेहनत से काम करते हैं।
अब इस होटल को कामयाब बनाने के लिए तरह-तरह के अट्रैक्टिव ऑफर्स भी दिए जाते हैं अपने कस्टमर्स को, और उस पुराने होटल की पूरी रेपुटेशन खराब कर देते हैं दोनों मिलकर।
ये हीरो जिस रेस्टोरेंट की शुरुआत करता है उसी का नाम होता है वॉक ऑफ लव जिसके नाम पर शो का टाइटल रखा गया है।
बॉलीवुड मूवी दूल्हे राजा की कॉपी है ये कोरियन शो
इस शो की कहानी आपको बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा से मिलती-जुलती फील होगी। जैसे गोविंदा दूल्हे राजा फिल्म में हीरोइन के बाप के होटल में काम करता है लेकिन कादर खान जो हीरोइन के बाप होते हैं उसे अपने होटल से निकाल देते हैं।
अब गोविंदा उसी ससुर जी के होटल के सामने अपना छोटा सा ढाबा स्टाइल होटल खोलता है और उस 5* होटल के सारे कस्टमर्स को अपनी तरफ तोड़ लेता है। कुछ इसी तरह की स्टोरी आपको इस शो में भी देखने को मिलेगी। जिसे बहुत ही कॉमेडियन वे में सामने रखा गया है।
निष्कर्ष
एक अच्छी कहानी है अगर आप कोरियन शोज के शौकीन हैं तो इस शो को बिलकुल भी मिस न करें। शो में आपको सब कुछ मिलने वाला है कॉमेडी, ड्रामा, लव, रोमांस जो कुछ आपको चाहिए वो सब इस शो में मिलेगा। हिंदी डबिंग बहुत अच्छी नहीं है तो आपको थोड़ा मैनेज करना होगा।
शो को IMDb पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है और मेरी तरफ से इस शो को 7.8 की रेटिंग दी जाती है। आप इस शो को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं।