पाकिस्तान के बहुत ही टैलेंटेड एक्टर फवाद खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जिसमें उनके अपोजिट वाणी कपूर जैसे खूबसूरत अदाकारा देखने को मिलेंगी, मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्मों में से एक है,जिसकी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। लेकिन कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से ये खबरें सामने आई है कि इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी जाएगी।
आपको बता दें कि पहलगाम के इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद नेटीजेंस इस फिल्म को पूरी तरह से बैन करने की मांग कर रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है इस सबके पीछे का राज़ आखिर क्यों फवाद खान की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग सोशल मीडिया पर जोर-शोर के साथ की जा रही है-
9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का इस फिल्म से कनेक्शन:
आपको बता दें कि फवाद खान एक पाकिस्तानी एक्टर है जो आज से 9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आए थे जिसमें उनके अलावा मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिले थे। यह फिल्म इंडियन थिएटर्स में 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज की गई थी जिससे पहले 18 सितंबर 2016 को उरी अटैक का सामना भारत ने किया था।
और इस बार भी फवाद खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज से पूरे 10 दिन पहले पहलगाम अटैक किया गया है। दोनों फिल्म की रिलीज से पहले कश्मीर पर हमला होना किसी षड्यंत्र से कम नहीं है यही वजह है कि लोग इस फिल्म के रिलीज पर रोक की मांग कर रहे हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में आतंकवादियों ने 27 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें से अधिकतर टूरिस्ट थे। इस आतंकी हमले का असर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी पड़ता दिख रहा https://t.co/ZpRrpBRth2 #FawadKhan… pic.twitter.com/LfkBlIbCcA
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 23, 2025
क्या है अबीर गुलाल की कहानी?
यह एक रोम कॉम फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 18 मिनट का है,9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है आरती एस. बागड़ी ने जिसकी कहानी इंडिया पाकिस्तान के बैक ड्रॉप रिश्ते को दिखाती है। किस तरह क्रॉस बॉर्डर से आने वाले दो लोग एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते है ये सब इस अपकमिंग फिल्म में बहुत ही खूबसूरती के साथ लव रोमांस और कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाया गया है।
पहले से विवादित फिल्म पहलगाम अटैक के बाद फिर आयी चर्चा में:
फिल्म की कहानी पाकिस्तानी बॉर्डर से रिलेटेड होने के कारण यह फिल्म पहले ही विवादों से घिरी हुई थी लेकिन अब पहलगाम हमले के बाद लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया है। फवाद खान की मुख्य भूमिका वाली दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले टेरर अटैक का होना नेटिज़ेन्स को किसी भी तरह से हज़म नहीं हो रहा है।
अब फैंस के लिए यह देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि क्या फवाद खान की यह फिल्म इंडिया में रिलीज होने से रोक दी जाएगी या फिर अपनी निर्धारित हो चुकी डेट पर ही रिलीज होगी। जो भी जानकारी सामने आती है आपके साथ अगले आर्टिकल में शेयर की जाएगी।
READ MORE
पहलगाम हमले के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर भड़के लोग,कश्मीर से आकर दी शोएब ने अपडेट
आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने बताया पूजा भट्ट को आलिया से ज्यादा बेहतर