Krunal Kamra Bigg Boss:कुणाल कामरा बिग बॉस में आएंगे? चर्चाएं तेज

KUNAL KAMRA BIG BOSS 19

Krunal Kamra Bigg Boss: मुंबई: बीते दिनों अपने स्टैंड अप शो को लेकर चर्चा में रहे मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालही में मुंबई के हबिटट सेंटर (Habitat Centre) में हुए उनके एक प्राइवेट स्टैंड अप शो में की गई टिप्पणियों के कारण उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

अब खबर है कि सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है,के लिए कुणाल को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस की टीम अपने आगामी सीजन 19 के लिए कुणाल कामरा को शामिल करने की कोशिश कर रही है।

हालांकि कुणाल या उनकी टीम की ओर से इस खबर पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस की टीम पहले भी विवादों में रहे सेलिब्रिटीज़ को अपने शो में लाने की रणनीति अपनाती रही है और कुणाल का नाम भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है। क्या कुणाल इस बार बिग बॉस के घर में अपनी बेबाकी और हास्य से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे,यह देखना बाकी है।

कौन हैं कुणाल कामरा?

कुणाल कामरा स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया के एक बड़े नाम हैं। मुंबई में जन्मे कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत अपने यूट्यूब चैनल ‘कुणाल कामरा’ से की थी, जिसे उन्होंने 2014 में शुरू किया था। पिछले 8 सालों में उन्होंने इस मंच के जरिए लाखों फैंस बनाए। उनका शो ‘शट अप या कुणाल’ भी खासा लोकप्रिय रहा है।

सोशल मीडिया ने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट शो भी शुरू किए। कुणाल की खासियत उनकी बेबाक राय है जो उन्हें अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के केंद्र में ला खड़ा करती है। चाहे सरकार पर तंज हो या सामाजिक जागरूकता कुणाल हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। हालांकि, हालही में हबिटट सेंटर में हुए शो में उनके कुछ व्यंग्य लोगों को आपत्तिजनक लगे जिसके चलते उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा।

क्या होगा कुणाल का अगला कदम?

फिलहाल कुणाल कामरा ने बिग बॉस में शामिल होने की बात को स्पष्ट नहीं किया है और उनकी ओर से कोई संकेत भी नहीं मिला है। लेकिन इस खबर ने उनके फैंस और आलोचकों के बीच उत्सुकता जरूर जगा दी है। कुणाल के चाहने वाले उन्हें इस रियलिटी शो में देखना चाहते हैं,तो वहीं उनके विरोधी भी उनकी मौजूदगी से होने वाले ड्रामे को लेकर उत्साहित हैं।

कुणाल की बेबाक टिप्पणियां और अनोखा अंदाज बिग बॉस सीजन 19 की टीआरपी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर कुणाल इस ऑफर को स्वीकार करते हैं,तो यह शो पहले ही हिट हो सकता है। लेकिन क्या वे इस मौके को हाथ से जाने देंगे या बिग बॉस के घर में धमाल मचाएंगे? इसका जवाब आने वाले दिनों में ही मिलेगा। तब तक फैंस को इंतजार करना होगा कुणाल या बिग बॉस टीम की ओर से किसी आधिकारिक घोषणा का।

READ MORE

कैसा है अब,आग से जलने वाला पवन कल्याण का बच्चा

2025 की ये चार फिल्में मिस किया तो पछताओगे

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now