जेनिफर विंगेट और कारण सिंह ग्रोवर तलाक के बाद फिर से दिखेंगे एक साथ? इस शो में होगी एंट्री।

by Anam
जेनिफर विंगेट और कारण सिंह ग्रोवर तलाक के बाद फिर से दिखेंगे एक साथ इस शो में होगी एंट्री।

टीवी कपल जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी रियल लाइफ में तो बनी ही थी साथ ही ऑफ स्क्रीन भी इस कपल ने खूब सुर्खियां बटोरी।अब दोनों एक दूसरे से तलाक ले चुके है और अलग है। पर हालिया रिपोर्ट की माने तो तलाक के 11 साल बाद एक बार फिर यह जोड़ी स्क्रीन पर नजर आ सकती है।

11 साल बाद एक साथ:

करण और जेनिफ़र फिर से एक बार साथ में टीवी शो करने वाले है। रिपोर्ट्स के अनुसार करण और जेनिफ़र ने करण जौहर के रियलिटी शो “द ट्रेटर्स” में एंट्री लेने की सहमति दे दी है।उनके इस फैसले से दर्शकों को हैरानी हो रही है। हालांकि अगर यह जोड़ी एक बार फिर से साथ में ऑन स्क्रीन नजर आएंगी,

Untitled 2 1

तो उनके फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।एक बार फिर से इस जोड़ी का एक साथ होना रियलिटी शो को खास बना सकता है।अब तलाक के 11 साल बाद दोनों को एक साथ एक शो में देखना काफी दिलचस्प होगा।

2 साल में टूटी थी शादी:

जेनिफर और करण ने एक साथ टीवी शो “दिल मिल गए” मे काम किया था यह एक हॉस्पिटल ड्रामा था जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला और इस कपल की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया।

हालांकि यह जोड़ी ऑन स्क्रीन प्यार करते करते रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट करने लगी।साल 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए पर यह प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चला और 2012 में शादी के सिर्फ 2 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर फैंस को हैरान कर दिया था।

इसके बाद करण ने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी कर ली और उनकी एक बेटी भी है।बिपाशा बसु करण की तीसरी पत्नी है बिपाशा और जेनिफर से पहले करण ने श्रद्धा निगम से शादी की थी।वहीं दूसरी तरफ जेनिफर अब भी सिंगल है और प्यार की तलाश में है।

कौन होंगे अन्य कंटेस्टेंट:

द ट्रेटर्स जून के महीने में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट के अलावा इस शो में एंट्री के लिए कई अन्य कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आया हैं जिसमें जैस्मीन भसीन,मुनव्वर फारुकी, उर्फ़ी जावेद,राज कुंद्रा,जन्नत ज़ुबैर,रफ्तार,सुधांशु पांडे,पूर्व झा, अपूर्वा और एलविश यादव का नाम सामने आया है।

READ MORE

सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम Viral Video आ गया गर्मी बढ़ाने

Pawan Singh New Video: पवन सिंह और अंजनी सिंह जल्द ही एक साथ मचाएंगे धूम

Pankaj kapur Birthday: शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्देशक भी है।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now