Why Tabbu Is Not Married,खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बाद भी 51 की तब्बू ने आखिर क्यों नहीं की शादी

Why Tabbu Is Not Married

तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जिनकी खूबसूरती उनकी उम्र के साथ बढ़ती जा रही है। अपने शुरूआती दिनों की ही तरह आज भी तब्बू अपनी अदाओं से लोगों को कातिल बनाने का हुनर रखती है।साल 1980 में तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी जिसके पीछे कहीं न कहीं देव आनन्द जी जिम्मेदार थे। उन्होंने अपनी फिल्म हम नौजवान से तब्बू का डेब्यू करवाया था ।

जिसके बाद तब्बू की पहचान एक अच्छी कलाकार के रूप में दर्शकों के बीच बन गयी थी। इस अभिनेत्री की सिंगल लाइफ की वजह से ये अभिनेत्री अक्सर विवादो में फंस जाती है और इसके पीछे की वजह को लेकर तब्बू ने नया खुलासा किया है की तब्बू के अब तक कुंवारा रहने के पीछे की असली वजह के लिए तब्बू ने दो ऐसे लोगों की बात की है जिनके नाम सुनकर फैन्स को बड़ा धक्का लगने वाला है।

क्या वास्तव में तब्बू के अनमैरिड होने की वजह अजय देवगन है?

इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जो लगभग 52 साल की हो गयी है अपने जन्म दिन पर दिये गए एक इंटरव्यू में इस बात को शेयर किया था की उनके अब तक शादी न करने के पीछे की वजह अजय देवगन ही है जो तब्बू आज तक कुंवारी है। आपको एक बात बताते चले की शादी न करने के पीछे की वजह अजय देवगन और तब्बू के बीच कोई अफेयर नहीं था बल्कि तब्बू के लिए एक अच्छे दोस्त की तरह ही थे अजय देवगन और बचपन से वो दोनों साथ में बड़े हुए है।

1 1 2


दरअसल तब्बू के चचेरे भाई और अजय अच्छे दोस्त थे और ये दोनों पडोसी भी थे।अपनी दोस्ती को निभाते हुए ये दोनों लडके तब्बू का पीछा करते थे और कॉलेज में जब कोई लड़का इनसे बात करता हुआ दीखता था तो उसे मारने की वार्निंग दे दी जाती थी। अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए तब्बू ने इंटरव्यू में इस बात को शेयर किया था की अगर आज तक उन्हें कोई जीवन साथी के रूप में नहीं मिला है तो वास्तव में उसके पीछे की वजह अजय देवगन और उनके चचेरे भाई ही है। इन दोनों की बचपन में की गयी जासूसी ने तब्बू के किसी के भी साथ रिश्ते को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया।

इस बात का खुलासा तब्बू ने अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म गोलमाल अगेन के प्रमोशन के समय 2017 में मुंबई मिरर को दिये गए एक इंटरव्यू में किया था।गहरी दोस्ती शादी पर पड़ी भारी –

गहरी दोस्ती शादी पर पड़ी भारी –

तब्बू और अजय देवगन के बीच लगभग 25 सालों का दोस्ती का रिश्ता है और तब्बू ने खुद इस बात को बताया है की अजय देवगन और उनके चचेरे भाई समीर आर्य एक दूसरे के पड़ोसी थे और अच्छे दोस्त भी।दोनों अपनी दोस्ती को निभाते हुए बहन तब्बू की जासूसी किया करते थे और लड़को को मरने की धमकी से डरा देते थे जिसकी वजह से आज तक एक भी रिश्ता इस अभिनेत्री की झोली में नहीं आया।
तब्बू ने ये भी बताया कि दोनों के बीच दोस्ती ही उनकी शादी न होने की वजह रही है और कुछ नहीं।

कई सारे रिलेशनशिप में रही तब्बू लेकिन नहीं की एक से भी शादी –

तब्बू ने अपने जीवन में कई रिश्ते बनाये जो टाइम के साथ गुज़रते गए और तब्बू को अपनी जिंदगी के आखरी पड़ाओ पर अकेले ही रहना पड़ा। तब्बू ने एक नहीं बलकी तीन रिलेशनशिप रखे है जिसमें तब्बू और संजय कपूर का रिश्ता सबसे जादा फेमस है उसके बाद तब्बू और साजिद नदिआडवाला का रिश्ता खूब सुर्खियों में आया और धीमा पड़ गया। सालों बाद लेकिन काफी स्ट्रांग रिलेशन तब्बू और नागार्जुन के बीच फैन्स के लिए खुशी की बात रही लेकिन ये रिश्ता भी कुछ सालों तक चलने के बाद पीछे कहीं छूट गया और तब्बू आज एक सिंगल लेडी की तरह हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रही है।

औरों में कहाँ दम था, अजय देवगन और तब्बू का दम दिखाने के लिए जल्द आरहा है टीजर

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment