बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा एक एक्टर ही नहीं बल्कि डांसर और कॉमेडियन भी हैं, गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 165 फिल्में कीं पर अब क्यों नहीं दिखते फिल्मों में गोविंदा जिस अभिनेता ने केवल 22 की उम्र में ही 49 फिल्में साइन की थीं चलिए जानते हैं।
माँ की कही बात हुई सच
गोविंदा के पिता का नाम अरुण आहूजा था जो अपने समय के अभिनेता थे और उनकी माँ निर्मला देवी क्लासिकल सिंगर थीं सबकुछ अच्छा चल रहा था पर उनके पिता के डूबते फिल्मी करियर ने घर में गरीबी ला दी थी जिस वजह से गोविंदा को काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
उनकी मां ने एक बार कहा था कि वह 21 की उम्र में कुछ कमाल करेंगे और ठीक वैसा ही हुआ उनकी कही हुई बात सच हो गई है गोविंदा की पहली फिल्म 1986 में “लव 86” थी और उनकी उम्र 21 साल की और जब वह 22 साल के थे तो उन्होंने 49 फिल्में एक साथ साइन की थीं और शायद यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी अभिनेता नहीं तोड़ पाया है
गोविंदा की जो भी फिल्म आई थी वह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती थी, जहां एक तरफ एक्टर एंग्री यंग मैन बने हुए थे वहीं गोविंदा की एक स्माइल पर लड़कियां मरती थीं उनकी कॉमेडी सबको दीवाना करती थी,उन्होंने शोला और शबनम, आंखें, कुली नंबर 1,दूल्हे राजा और बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी हैं।
क्यों नहीं मिल रहा काम
गोविंदा की आखिरी फिल्म साल 2019 में आई ‘रंगीला राजा’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है उसके बाद से वह किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आए हालांकि गोविंदा बॉलीवुड में वापसी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं गोविंदा की फिल्में न मिलने की वजह कई सारी है बताया जाता है
कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हमेशा लेट आते हैं समय की इंपोर्टेंस को समझना बहुत ज़रूरी है इस वजह से मेकर्स उनसे दूरी बना लेते हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी बताया गया है कि उनको अब तक ऐसी फिल्म नहीं मिल पा रही है जो उनके मन मुताबिक हो।
गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्में बनती भी हैं तो वह रिलीज़ नहीं की जातीं गोविंदा ने बताया कि “सैंडविच” फिल्म को उनके दोस्तों आमिर और सलमान ने देखा उन्होंने यह कहा कि यह फिल्म सुपरहिट है पर उस फिल्म को भी थिएटर में रिलीज़ नहीं किया गया, उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता का कहना है जब भी कुछ ऐसा हो तो उसको भाग्य में लिखा हुआ मान ले मैंने यही सोच लिया कि जो भाग्य में लिखा है वही हो रहा है।
डेविड धवन से मनमुटाव
डेविड धवन जो कभी गोविंदा के साथ कई सारी फिल्में कर चुके हैं वह एक बेहतरीन निर्देशक हैं बताया जाता है कि डेविड और गोविंदा के बीच कुछ बातचीत हो गई 5 साल तक उनकी बोलचाल बंद रही हालांकि गोविंदा फिर से बॉलीवुड में वापसी करना चाहते हैं और कहा जा रहा है कि वह डेविड धवन से फिर से दोस्ती भी करने की कोशिश कर रहे हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
इंजिनियर सीताराम से “डाकू महाराज” ने बॉक्स ऑफिस की उड़ाई धज्जिया।