क्यों ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही फिल्म गेम चेंजर?

Why is Game Changer not doing well at the box office

शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म गेम चेंजर जिसमें साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण मुख्य भूमिका में दिखाई दिए।

जिससे दर्शक काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे हालांकि रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है और यह नेगेटिविटी फिल्म के मुख्य पार्ट यानी इसके स्क्रीनप्ले को लेकर मिल रही है। 2 घंटे 42 मिनट लंबी यह मूवी भले ही सिनेमाघरों में धूम मचा रही हो पर दूसरी तरफ इसे दर्शकों द्वारा काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। आईए जानते हैं क्या हैं वे मुख्य कारण।

फिल्म को नेगेटिविटी मिलने के मुख्य कारण

कमज़ोर स्क्रीन प्ले

गेम चेंजर के स्क्रीनप्ले को लेकर लोगों को काफी शिकायतें हैं, जो स्क्रीन पर काफी कमज़ोर दिखाई देता है। क्योंकि इसमें वही पुराने टिपिकल साउथ फिल्मों वाले अंदाज़ में कहानी को दर्शाया गया है। जो देखने में हद से ज़्यादा बनावटी लगता है।

कहानी में नएपन की कमी

जिस तरह से 90s की साउथ फिल्मों में स्टोरी को दर्शकों के समक्ष रखा जाता था, कुछ उसी अंदाज़ में गेम चेंजर की कहानी भी आगे बढ़ती हुई नज़र आती है। जिसमें हीरो को, जैसे सुपरमैन की शक्तियां प्राप्त हों, हर हालात में फिल्म का हीरो नंबर वन ही रहता है, एक बार को सुपरमैन भी विलेन के सामने कमज़ोर पड़ता दिखाई देता है, पर फिल्म में राम चरण उससे भी ऊपर हैं जिन्हें फिल्म में कोई भी विलन छू तक नहीं पाता।

फिल्म का रिपीटेटिव कॉन्सेप्ट

साल 2001 में आई फिल्म नायक और साल 2022 में आई RRR जिसमें राम चरण सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे, गेम चेंजर की कहानी इन दोनों ही फिल्मों से एकदम मिलती-जुलती है। यही नहीं इससे पहले भी इस कॉन्सेप्ट पर बनी और भी फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें शिवाजी द बॉस, और इंडियन 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।

स्टोरी में ठहराव की कमी

फिल्म गेम चेंजर की कहानी को देखते वक्त आप ऐसा फील करेंगे जैसे यह फिल्म मानो फास्ट फॉरवर्ड मोड में चल रही हो, हीरो की जर्नी को भले ही साइड बाई साइड दिखाने की कोशिश की गई है,पर जिस तरह से कहानी को जल्दी जल्दी एक्ज़ीक्यूट किया गया,वह देखने में काफी अटपटा सा लगता है

जिसे देखकर यह फीलिंग आती है कि शायद फिल्म के डायरेक्टर शंकर दर्शकों का समय बचाने की कोशिश कर रहे थे या फिर वे इसे फास्ट मोड में दिखाकर, फिल्म की लंबाई छुपाने की कोशिश में थे।

ट्रेलर और फिल्म में जमीन आसमान का अंतर

जिस तरह से इसके पहले ट्रेलर को रिलीज़ किया गया था, उस वक्त दर्शकों को फिल्म की पहली झलक देख कर ही काफी उम्मीदें बंध गईं थीं, क्योंकि ट्रेलर में जिस तरह कमाल का बैकग्राउंड म्यूज़िक सुनाई दे रहा था, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मानो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में गेम चेंजर की सुनामी आने वाली है, हालांकि हुआ उससे बिल्कुल उलट।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

52 साल की बिन ब्याही मां साक्षी तंवर अपने लिप लॉक सीन को लेकर रही थी काफी चर्चाओं में।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment