Arshad Warsi: कभी कल्कि के प्रभास को जोकर तो कभी हज से किया मना, आखिर क्यों अरशद दे रहे है ऐसे बयान

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Why is Arshad giving such statements

Follow Us On

Why is Arshad giving such statements:बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक अरशद वारसी आजकल अपने विवादित बयानों की वजह से खूब चर्चाओं में बने हुए है। इन्होंने कभी साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म कल्कि के हीरो प्रभास को जोकर कह कर पुकारा तो कभी मुस्लिम होने के नाते हज करने के सवाल पर बेबाकी से इंकार में जवाब दिया जिसकी वजह से आजकल अरशद वारसी लोगों के गुस्से की वजह बने हुए है। आपको बता दें ये सब होने के बाद लोग इनके विपक्ष में खडे हुए है लेकिन उसके साथ ही कुछ ऐसे भी लोग है जो पूरी तरह से अरशद वारसी के सपोर्टिंव भी है।

आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करेंगे कि आखिर क्यों अरशद इस तरह के बेढंगे जवाब देते है और लोगों की नज़रों में आजाते है। क्या इस तरह के विवादित जवाब देना और किसी पर भी इस तरह की विवादित टिप्पणी करना सही है, इसका जवाब आपको हमारे आर्टिकल में मिल जायेगा जो अरशद वारसी के प्रभास को जोकर कहने पर बना है आप इस आर्टिकल को यहां क्लीक करके पढ़ सकते है।

कब हुआ था अरशद वारसी का पॉडकास्ट?
आपको बता दें ये अरशद वारसी के कोई अलग अलग पॉड कास्ट नहीं है बल्कि एक ही पॉडकास्ट में अरशद वारसी ने दो ऐसे जवाब दिये है जिससे उन्हें खूब सारी सुर्खियां बटोरने का मौका मिला है। चाहे वो प्रभास वाला बयान हो या फिर हज को लेकर दिया गया बयान। मेरा ओपिनियन तो यही है कि अरशद ने ये सब लोगों के बीच अपना नाम बनाने के लिए, लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने के लिए ये सब किया है।

क्यों नहीं करना चाहते है हज?
आखिर अरशद वारसी ने मुस्लिम होने के बाद भी हज करने से मना क्यों किया है इस सवाल पर ज़ादातर लोग इन्हें गलत वे में ले रहे है कि मुसलमान होकर भी हज नहीं करेंगे लेकिन अगर इसका दूसरा पहलू देखते है और अरशद के पॉजिटिव व्यू को देखें तो जिस तरह का काम उन्हें करना है उसके लिए हज करना ही नहीं चाहिए। क्यूंकि हज की जो शर्ते है उसके लिए हज करने के बाद या तो इन्हें अपने फिल्मी करियर पर लगाम लगानी होगी या फिर हज पर जाने से रुकना होगा।

इनके कुछ फैन्स ने भी अपनी साइड रखी है और बॉलीवुड के बहुत सारे सेलिब्रिटी का उदाहरण देते हुए ये बताने की कोशिश की है कि अगर हज करने के बाद इंडस्ट्री में ही रहकर फेम, फैशन और बी टाउन के रंगीन गलियारों में रहना है और काम करना है तो हज न करना ही हज का एहतराम है।जैसा की कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस कर चुके है कि हज तो कर आते है लेकिन उसका एहतराम बिलकुल बी नहीं करते उससे अच्छा है कि हज करा ही न जाये।

यही वजह है कि अरशद वारसी ने हज के जवाब पर हज से इंकार कर दिया लेकिन उमराह के लिए हाँ की थी।इस विवादित जवाब के लिए अरशद वारसी को सोशल ममीडिया पर कई तरह से क्रिटिसाइज किया जा रहा है जिसके दोनों ही पहलू है और लोगों का देखने का नज़रिया,कौन क्या देखता है और क्या समझता है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

लंदन के सिख लड़के की मर्डर मिस्ट्री को क्या सुलझा पायेगी करीना

Author

  • Arshi

    My name is Arshi Khan, and I'm a professional blogger. I've been providing entertainment-related blogs to various platforms since I was 21 years old. I've worked with some of India's biggest media houses, including Amar Ujala Lucknow. I absolutely love watching movies and Korean dramas—that's exactly why I'm an expert in movie reviews as well as Korean drama reviews. Right now, I'm offering all my services to FilmyDrip. I hope everyone enjoys the reliable, fact-checked articles I write. Thank you!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment