पाकिस्तानी दर्शक अब नहीं उठा पाएंगे भारतीय गानों का लुत्फ,पाकिस्तान ने लिया एक बड़ा फैसला

Why Indian song banned in pakistan

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूम पर्यटकों की जान ले ली गई मरे हुए लोगों की संख्या लगभग 26 से 27 बताई जा रही है।इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन किया गया।

अब इंडिया और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान ने भी एक बड़ा फैसला लिया है,पाकिस्तान में ‘भारतीय गानों पर प्रतिबंध’ लगा दिया गया है ।जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है। आईए जानते हैं क्या है पाकिस्तान का अगला कदम।

पाकिस्तान में लगा भारतीय गानों पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है साथ ही पाकिस्तानी दर्शकों में भारतीय गानों को लेकर भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए उसी तरह पाकिस्तान ने भी एक अहम फैसला लिया और पाकिस्तान FM रेडियो स्टेशन पर भारतीय गानों को बैन कर दिया गया है।

पाकिस्तानी दर्शक अब नहीं उठा पाएंगे भारतीय गानों का लुत्फपाकिस्तान ने लिया एक बड़ा फैसला

अब कोई भी भारतीय गाना पाकिस्तान के Fm रेडियो स्टेशन पर सुनाई नहीं देगा। पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर एसोसियेशन (Pba) के महासचिव शकील मसूद ने कहा कि “पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है।”इस फैसले का पाकिस्तान के कुछ लोग समर्थन कर रहे है वहीं कुछ इंडियन म्यूजिक लवर इस खबर से निराश है।

भारत ने भी लिए कई बड़े फैसले:

इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया, कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन किए गए और पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक किए गए।

Pakistan Ban Modi

हाल ही में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक किए गए जिसमें हानिया आमिर,अयजा खान, माया अली,माहिरा खान,मावरा हुसैन,और फवाद खान जैसे पाकिस्तानी कलाकार शामिल है।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कूपर की फिल्म अबीर गुलाल पर भी भारत में रिलीज से पहले प्रतिबंध लगाया गया।

इसके अलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर और भारतीय अभिनेता दिलजीत दोसांझ की एक साथ फिल्म आने की चर्चा थी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म से भी हानिया आमिर को बाहर कर दिया गया है।

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया:

पाकिस्तान द्वारा ‘भारतीय गानों पर प्रतिबंध’ लगाने पर और भारत सरकार द्वारा इन कदमों को लेकर प्रशंसकों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की जहां एक तरफ पाकिस्तानी और भारतीय प्रशंसक इन कदमों का समर्थन कर रहे है वहीं दूसरी ओर कुछ प्रशंसक निंदा करते नजर आ रहे है उनका कहना है कि गलती किसी की है और सजा किसी और की दी जारी रही है वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे डिजिटल फाइट का नाम दे दिया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Babil Khan Crying Viral Video: क्या है बाबिल की मनोदशा, अकेलेपन से परेशान या फिर कोई बड़ा षणयंत्र

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post