शशी कपूर के पोते, जहान कपूर को अपना सर नेम क्यों नहीं पसंद?

why-does-shashi-kapoor-grandson-jahan-kapoor-not-like-his-surname

कपूर खानदान के चिराग “जहान कपूर” जो अपनी पिछली वेब सीरीज “ब्लैक वारंट” में नजर आए थे जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ब्लैक वारंट को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था जिसने रिलीज के पहले दिन ही 40 लाख से भी ज्यादा व्यूज बटोर लिए थे,साथ ही नेटफ्लिक्स के टॉप ट्रेंडिंग सेक्शन में पहले ही दिन पांचवें नंबर पर भी आ गई थी।

ऐसे में जहान कपूर से पिंकविला के द्वारा सवाल पूछे गए जो की ब्लैक वारंट के साथ-साथ उनके नीचे जिंदगी से भी जुड़े हुए थे। जिस पर जहां ने बखूबी जवाब दिया और बताया हुआ अपने सरनेम कपूर को नई फिल्मों में काम करने के लिए यह काम मांगने के लिए भुनाना नहीं चाहते। साथ ही जहान ने यह भी कहा कि वह सिर्फ शशि कपूर के पोते की छवि को दर्शकों की नजरों में नहीं देखना चाहते,बल्कि वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

क्यों हिंदी नहीं बोल पाते हैं? जहान कपूर:

शशि कपूर के पोते जहान कपूर को भले है फिल्म इंडस्ट्री में आने में काफी समय लग गया। पर अब जिस तरह से उनकी वेब सीरीज ब्लैक वारंट के द्वारा जहान की छवि दर्शकों के बीच बनी है वह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

फिलहाल जहान की उम्र 33 वर्ष है साथ ही उन्होंने 18-19 साल की उम्र में ही हिंदी सीखना शुरू कर दी थी। क्योंकि देश से बाहर रहने के कारण उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी। हालाकि 18 साल की उम्र में आने के बाद ही जहान ने थिएटर ज्वाइन किया साथ-साथ हिंदी बोलनी भी सीखना शुरू की।

क्योंकि जहान कपूर का मानना है की भाषा एक अभिनेता के लिए उसका हथियार है यदि कोई कलाकार अपनी भाषा को ही नहीं बोल सकेगा, तो अपने काम को कैसे फील कर सकेगा।

जहान कपूर के घर वालों की राय:

जहान के माता-पिता कुणाल कपूर और शीना सीपी ने बताया, कि वह शुरुआती समय से ही फिल्मों में अपने दम पर काम पाना चाहते थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90s के समय के बहुचर्चित डायरेक्टर “रमेश सिप्पी” जो की जहान कपूर के नाना थे,

जिन्होंने सैकड़ों सुपरहिट फिल्में बनाईं, जिनमें से एक मुख्य फिल्म शोले थी। अपने नाना और माता-पिता से ही जहान को फिल्मों का चस्का लगा। जो इस बात को साफ दर्शाता है कि जहान कपूर के खून में ही बॉलीवुड दौड़ रहा है।

READ MORE

जाट डायरेक्टर “गोपीचंद मालीनेनी” जल्द नज़र आएंगे, नंदमूरि बालाकृष्णन और पवन कल्याण के साथ।

Top5 Horror comedy: यहां जाने ऐसी हॉरर फिल्में जिसमें डर के साथ मिलेगा कॉमेडी का डोज

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now