एक समय पर SALMAN KHAN पर भी भारी पड़ रहे थे।भाभीजी जी घर पर हैं के विभूति मिश्रा

Why did famous actor Asif Sheikh stay away from films

Why did famous actor Asif Sheikh stay away from films:आज हम बात करेंगे “भाभीजी घर पर है” टीवी शो से फेमस हुए एक्टर “आसिफ शेख़” के बारे में इन्हे आपने टीवी शो में देखा होगा पर हम आपको बता दें ये बहुत सी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।१९६४ में बनारस में जन्मे आसिफ शेख़ उर्फ हमारे प्यारे विभूति नारायण मिश्रा जी ने फिल्म बंधन और कारण अर्जुन फिल्म भी की थी जिसमे ये विलेन बने थे।

इनका नेम गिनीज़ ऑफ द वर्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है इन्होंने अभितक लगभग ३०० से भी ज्यादा फिल्मे की हैं।९० के दशक में आसिफ शेख़ जी ने बहुत सी फिल्मे में बतौर हीरो भी काम किया है ।
बात करें बड़े कलाकारों के साथ सपोर्टिंग रोल की तो वो भी इन्होंने बखूबी किए हैं जिनमे से एक शाहरुख खान की फिल्म “पहेली” भी है इसमें इन्होंने हीरो के दोस्त की भूमिका निभाई थी।

Why Did Famous Actor Asif Sheikh Stay Away From Films

image credit IMDB

लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की इन्हे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया।

बताया जाता है की डायरेक्टर डेविड धवन के कारण आसिफ का कैरियर बरबाद हो गया क्यों के शुरू शुरू में आसिफ ने डेविड के साथ बहुत सी फिल्मे की जिसके लीड रोल में गोविंदा होते थे और आसिफ के रोल को इतना कट कर दिया जाता था की मानो उन पर किसी की नजर जाती ही नही थी इसी तरह चलता रहा और आसिफ मात्र एक सपोर्टिंग कलाकार के रूप में बनकर रह गए।

फिल्म यारा दिल दारा का गाना “बिन तेरे सनम” काफी फेमस हुआ था।इनके नेगेटिव रोल की बात करे तो फिल्म “करन अर्जुन” में इन्होंने काजोल के मंगेतर का रोल निभाया था जो की बेमिसाल था।इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की राकेश रोशन ने इस फिल्म के लिए इन्हे कास्ट किया था और इस फिल्म में रोल करने के लिए ५००० रुपए दिए गए थे।

डायरेक्टर ने लिए 85 करोड़ फिल्म ने कमाए सिर्फ दो करोड़ पहले दिन ..

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts