Why did famous actor Asif Sheikh stay away from films:आज हम बात करेंगे “भाभीजी घर पर है” टीवी शो से फेमस हुए एक्टर “आसिफ शेख़” के बारे में इन्हे आपने टीवी शो में देखा होगा पर हम आपको बता दें ये बहुत सी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।१९६४ में बनारस में जन्मे आसिफ शेख़ उर्फ हमारे प्यारे विभूति नारायण मिश्रा जी ने फिल्म बंधन और कारण अर्जुन फिल्म भी की थी जिसमे ये विलेन बने थे।
इनका नेम गिनीज़ ऑफ द वर्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है इन्होंने अभितक लगभग ३०० से भी ज्यादा फिल्मे की हैं।९० के दशक में आसिफ शेख़ जी ने बहुत सी फिल्मे में बतौर हीरो भी काम किया है ।
बात करें बड़े कलाकारों के साथ सपोर्टिंग रोल की तो वो भी इन्होंने बखूबी किए हैं जिनमे से एक शाहरुख खान की फिल्म “पहेली” भी है इसमें इन्होंने हीरो के दोस्त की भूमिका निभाई थी।
image credit IMDB
लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की इन्हे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया।
बताया जाता है की डायरेक्टर डेविड धवन के कारण आसिफ का कैरियर बरबाद हो गया क्यों के शुरू शुरू में आसिफ ने डेविड के साथ बहुत सी फिल्मे की जिसके लीड रोल में गोविंदा होते थे और आसिफ के रोल को इतना कट कर दिया जाता था की मानो उन पर किसी की नजर जाती ही नही थी इसी तरह चलता रहा और आसिफ मात्र एक सपोर्टिंग कलाकार के रूप में बनकर रह गए।
आसिफ शैख का कैरियर खत्म हो गया और उन्हें टीवी शोज में काम करना पड़ा। शुरुवाती दिनों में एक वक्त ऐसा भी था जिसमे सलमान खान से ज्यादा फिल्मे आसिफ के पास थी जिनमे से कुछ मिले ये है।
१–कयामत की रात।
२–एगिनकाल
३–मुकद्दर का बादशाह
४–हक
५–प्यार का सौदागर
६–यारा दिल दारा
७–स्वर्ग जैसा घर
८–लहू लुहान
९–एक फूल ४ हॉफ
फिल्म यारा दिल दारा का गाना “बिन तेरे सनम” काफी फेमस हुआ था।इनके नेगेटिव रोल की बात करे तो फिल्म “करन अर्जुन” में इन्होंने काजोल के मंगेतर का रोल निभाया था जो की बेमिसाल था।इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की राकेश रोशन ने इस फिल्म के लिए इन्हे कास्ट किया था और इस फिल्म में रोल करने के लिए ५००० रुपए दिए गए थे।
डायरेक्टर ने लिए 85 करोड़ फिल्म ने कमाए सिर्फ दो करोड़ पहले दिन ..