कौन है आदि ईरानी?

सलमान ने क्यों आदि को चोट पहुंचाई

हालही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नाम खूब चर्चा में है, और वह है “आदि ईरानी”। यह वही आदि हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी की छोटी स्क्रीन से की थी और धीरे धीरे बड़े पर्दे तक पहुंचे। उनका सफर वाकई में यादगार रहा है,लेकिन इन दिनों वह किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी जिंदगी के एक पुराने किस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। इस किस्से में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का भी जिक्र है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है यह पूरा माजरा और आदि ईरानी कौन हैं।

आदि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने एक पुराने एक्सपीरियंस को शेयर किया। बात फिल्म “चोरी चोरी चुपके चुपके” के सेट की है। फिल्म के एक सीन में सलमान को आदि को शीशे में फेंकना था। आदि ने बताया कि सलमान ने यह सीन पूरा तो कर दिया।

लेकिन इस दौरान उन्हें काफी चोट लग गई। आदि की चोट इतनी गंभीर थी कि उनका हाल बुरा हो गया था। पर सलमान ने उस वक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने कमरे में चले गए। यह बात आदि को बहुत बुरी लगी। उन्होंने सोचा कि अगर वह इस सीन को करने से मना कर देते तो शूटिंग लंबे वक्त के लिए रुक जाती,जिससे मेकर्स को नुकसान होता।

फिर भी सलमान का यह रवैया देखकर उन्हें दुख हुआ। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अगले दिन जब शूटिंग शुरू होने वाली थी। सलमान ने आदि को अपने कमरे में बुलाया। वहां सलमान ने उनसे कहा कि उनकी चोट देखकर उन्हें दिल से बुरा लगा और वह इसके लिए माफी मांगना चाहते हैं। इसके बाद सब ठीक हो गया। आदि ने आगे बताया कि सलमान दिल के बहुत अच्छे और बड़े इंसान हैं।

कौन हैं आदि ईरानी:

आदि का एक्टिंग सफर साल 1970 से शुरू हुआ था। उस वक्त वह बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे। एक्टिंग के प्रति उनका जुनून ऐसा था कि हर किरदार को वह यादगार बना देते थे। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म “बाजीगर” हो या फिर “वेलकम” “दिल” और “बादशाह” जैसी फिल्में। आदि ने अपने रोल से दर्शकों का दिल जीता। इन फिल्मों में उनका काम देखकर आपको मजा आ जाएगा।

फिल्मी करियर के अलावा अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो आदि की जिंदगी में उनकी पत्नी डोई ईरानी और दो बेटियां आनंद और आर्या हैं। आदि उन कलाकारों में से हैं जो एक्टिंग का असली मतलब सिखाते हैं। उनके लिए स्टारडम का मतलब हमेशा लाइमलाइट में रहना नहीं बल्कि यह है कि जब भी मौका मिले स्क्रीन पर छा जाओ।

निष्कर्ष:

आदि ईरानी का यह किस्सा सलमान खान की जिंदगी के उस पहलू को दर्शाता है जो शायद लोग कम ही जानते हैं। एक तरफ जहां वह फिल्म के सेट पर सख्त मिजाज आदमी दिखाई देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी गलती मानकर माफी मांगने में भी पीछे नहीं हट ते।

आदि की यह कहानी ना सिर्फ उनके करियर की झलक देती है बल्कि यह भी बताती है कि बॉलीवुड फिल्मों के सेट्स पर कितने अनकहे और अनसुने किस्से छुपे होते हैं।
तो अगली बार जब आप फिल्म “चोरी चोरी चुपके चुपके” देखें तो इस सीन को जरूर याद करिएगा।

READ MORE

लूसिफर से L2 तक,क्या मोहन लाल और पृथ्वीराज सुकुमारन बना पाएगा मलयालम सिनेमा का सबसे बड़ा इतिहास

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment