ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज जब रिलीज की गई थी तब इसके मेकर को भी नहीं पता होगा कि यह सीरीज इतनी ज्यादा दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो जाएगी।
किसको पता था कि बिहार के एक छोटे से जिले में रहने वाली संचिता बसु, जिसे टिक टॉक स्टार के नाम से जाना जाता था, वह एक सुप्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में जानी जाएगी।
धवल ठाकुर और संचिता बसु, इन दोनों ने ही अपने किरदारों से दर्शकों के दिल में जगह बना ली, यही वजह है कि इस सीरीज को जियोहॉटस्टार पर इतने व्यू मिल रहे हैं।
बहुत से लोगों के पास जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है और उन लोगों को यह सीरीज देखनी है, तो अब आप इस सीरीज के 5 एपिसोड बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे, आइये जानते हैं कैसे।
कहां देखें ठुकरा के मेरा प्यार फ्री में
ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज की बहुत ज्यादा हाइप बन गई है। इस समय जिस तरह से पुष्पा की हाइप बनी हुई है, वेब सीरीज में उसी तरह से ठुकरा के मेरा प्यार की हाइप बनती दिखाई दे रही है।
ठुकरा के मेरा प्यार के 15 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि यह सीरीज पूरे 20 एपिसोड की हो सकती है। पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह 20 एपिसोड में खत्म हो जाएगी या इसके आगे के एपिसोड भी हमें देखने को मिलेंगे।
यह सीरीज जियोहॉटस्टार की है। सीरीज के सभी राइट्स जियोहॉटस्टार के पास हैं। जियोहॉटस्टार जब किसी सीरीज को रिलीज करता है, तब इसके कुछ एपिसोड को यह अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में स्ट्रीम कर देता है। इसी तरह से अब जियोहॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार के पूरे 5 एपिसोड को स्ट्रीम किया जा रहा है, वह भी फ्री में।
अब यह सीरीज आपको फ्री में देखने को मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपको जियोहॉटस्टार की एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करनी होगी। जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके ठुकरा के मेरा प्यार के पूरे पांच एपिसोड फ्री में देख सकेंगे।
पर छठे एपिसोड में जैसे ही आप आएंगे, आपको इसके बाकी के एपिसोड देखने के लिए इसका 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा। यह वेब सीरीज को टीवी सीरियल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, छोटे-छोटे एपिसोड में दिखाकर, तो हो सकता है कि बाकी के सभी एपिसोड भी इन पांच एपिसोड की तरह फ्री में देखने को मिल जाएं।
क्योंकि इस सीरीज का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता जा रहा है, जिससे संभावना यही है कि जियोहॉटस्टार इसे अपने दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवा सकता है।
क्योंकि सीरीज का बजट ज्यादा नहीं है और जब किसी सीरीज का कम बजट होता है और वह एक सफल सीरीज बन जाती है, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म उसे अपने ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फ्री में दर्शकों के लिए उपलब्ध करा देते हैं। ऐसा पहले भी हमने नेटफ्लिक्स में कई बार होते देखा है।
अगर 5 एपिसोड देखने के बाद आगे के एपिसोड देखने की आपके अंदर चाह रहती है, वो तो डेफिनेटली रहेगी ही। तब आपको जियोहॉटस्टार का 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा।
इतने पैसे आप आसानी से इस सीरीज को देखने के लिए खर्च कर सकते हैं। जहां पुष्पा 2 के टिकट 200 से 250 रुपये के रखे गए हैं, वहीं मात्र 149 रुपये में ठुकरा के मेरा प्यार के सभी एपिसोड देखना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा। ऐसी ही रोचक अपडेट जानने के लिए लॉगिन करें हमारी वेबसाइट filmydrip.com।
READ MORE


