काबुल एक्सप्रेस,इश्क़िया ,डेढ़ इश्क़िया वाले ये पाकिस्तानी एक्टर आखिर अब कहाँ हैं?

Where are these actors of Kabul Express Ishqiya Dedh Ishqiya now:

Where are these actors of Kabul Express Ishqiya Dedh Ishqiya now:कबीर खान की 2006 में एक फिल्म आई थी नाम था काबुल एक्सप्रेस इस एक फिल्म में हमें जॉन अब्राहम ,अरशद वारसी के साथ एक और अन्य एक्टर नज़र आये थे जिनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की गयी थी फिल्म में इनका नाम था तालिब।

फिल्म में ये एक तालिबानी के करेक्टर में नज़र आये थे। इसके बाद 2010 में विशाल भारद्वाज की एक फिल्म इश्क़िया रिलीज़ हुई इसमें हमें नसीरुद्दीन शाह ,अरशद वारसी और विद्या बालन के साथ एक और करेक्टर नज़र आता है फिल्म में इनका नाम था मुश्ताक़। अब जानते है आखिर काबुल एक्सप्रेस के तालिब और इश्क़िया फिल्म के मुश्ताक आखिर है कौन और अब कहाँ है।

Untitled 6

काबुल एक्सप्रेस,इश्क़िया ,डेढ़ इश्क़िया के इस एक्टर का नाम है सलमान शाहिद

सलमान शाहिद पाकिस्तानी फिल्म थियेटर और वॉइस आर्टिस्ट है अभी इनकी उम्र की बात करे तो ये 79 साल के हो गए है इन्होने बॉलीवुड में तीन फिल्मो में काम किया और इन तीनो फिल्मो में इनके काम को बहुत सराहा गया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के हालत बिगड़ने की वजह से पाकिस्तानी आर्टिस्टों को भारत में काम करने पर रोक लगा दी गयी थी।

सलमान शाहिद बेगम खुर्शीद शाहिद के बेटे है जिन्होंने बहुत सी भारतीय फिल्मो में काम किया था। खुर्शीद शाहिद एक पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर है पर इनका जन्म हुआ था दिल्ली में ये दिल्ली में अपनी बहनो के साथ राम लीला देखा करती थी।इनकी रूचि एक्टिंग में इतनी बढ़ गयी के इन्होने रामलीला में एक्टिंग करनी शुरू कर दी और रामलीला के बहुत से करेक्टरो की एक्टिंग की।सलमान शाहिद के फादर एक ब्रॉडकास्टर थे जिन्होंने आल इंडिया रेडियो के साथ भी काम किया था।

हिंदुस्तान पाकिस्तान के बटवारे के बाद वो रेडियो पाकिस्तान में आगये थे। सलमान के माँ बाप की पहली मुलाक़ात भी आल इंडिया रेडिओ में ही हुई थी।इन्होने 150 से ज़ादा पाकिस्तानी ड्रामो में काम किया है। एक्टिंग के साथ ही ये डबिंग आर्टिस्ट भी है इन्होने बहुत से टर्किश सीरियल की उर्दू में डबिंग की है।इन्होने हर फील्ड में शोहरत हासिल करी है और आज भी Lollywood में काम करते नज़र आरहे है।

‘चुड़ैल’ की असली आवाज, जिसे इस फिल्म में सुनकर आपका दम निकल जाए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush