Raaz film used real horror witch voice:क्या आप जानते हैं सन २००२ में आई विक्रम भट्ट की हॉरर फ़िल्म “राज़” में भूत की आवाज़ में असली चुड़ैल की आवाज़ डब की गई थी।इस फिल्म की शूटिंग इंडिया के ऊटी शहर में की गई थी,इस फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी कई ऐसे हॉरर इंसिडेंट शेयर किए थे जो की राज़ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान घटे थे।
जैसे की उन्होंने बताया कई बार कुछ सीन्स में उन्हें भागना होता था क्यों की ऊटी के जंगल बहुत डरावने होते हैं और उनमें दिन में भी अंधेरे का एहसास होता है , फिर ये फिल्म तो रात में शूट होती थी तो अप समझ सकते है कैसा मंजर रहता होगा।
बिपाशा ने बताया जब वो हॉरर शॉट्स देने के लिए जंगल के ओर भागती थी तो उन्हें न रुकने को बोला जाता था जिससे सीन खराब न हो और परफेक्ट सीन लिया जा सके, तो कई बार ऐसा भी हुआ की सीन पूरा होने के बाद इन्हे रास्ता नही मिला और ये जंगल में काफी आगे निकल गई और फिर क्रू मेंबर्स इन्हे ढूंढ कर लाए।
उन्होंने ये भी बताया की ऊटी के उन जंगलों में आपको कभी ऐसा नही लगेगा की आप अकेले हो, हर वक्त कही न कही आपको ऐसा लगता रहेगा की आपके आसपास लोग हैं पर दिखाई नही दे रहे।
बाद में इन्हे पता चला की ये होटल ऐसी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज के लिए फेमस है और बाद में सरोज खान ने भी ये बताया की वो भी कई बार इसमें रुकी है और ऐसे ही घटनाओं का अनुभव किया ।
फिल्म को शुरू शुरू में उस समय की आने वाली बी ग्रेड मूवीज से ही कंपेयर किया जा रहा था पर इसके थियेटर्स में रिलीज़ होने के बाद इसे एक अलग तरह की हॉरर मूवी माना गया जिसमे अच्छे वीएफएक्स और अच्छी सिनेमेटोग्राफी दिखा कर इसे एक अलग लेवल पर खड़ा कर दिया था।
अब बात करते हैं चुड़ैल की आवाज़ की तो डायरेक्टर विक्रम भट्ट को कई भूतिया सीन अपनी किसी फिल्म के लिए लेने थे जिसके लिए इन्होंने मुबई की एक अबॉन्डेंड मील “मुकेश मील” को चुना जो काफी समय से बंद पड़ी है इसमें बीते समय आग लग गई थी तब से ये मील बंद ही है।

pic credit news18 hindi
जब शॉर्ट शुरू किया गया जैसे ही कैमरे ऑन किए गए सभी लोगो को एक तेज़ किसी औरत के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद सभी लोग उस एरिया को सर्च करते हैं की ये आवाज कहां से आई फिर बाद में उस मील के केयर टेकर से पूछने पर पता लगा की यहां पर रात में अकसर ऐसी ही आवाजे आती हैं जो की किसी चुड़ैल की हैं ।
क्यों की जब इस फैक्ट्री में आग लगी थी तब बहुत से मजदूर भी जल कर मर गए थे जिनमे आदमी औरत सभी थे। उसने ये भी कहा रात के वक्त वो भी इस मील के ज्यादा अंदर नही जाता क्यू कि इसी तरह की खौफनाक आवाजे रोज ही रात के वक्त सुनाई देती हैं।
इसके बाद विक्रम भट्ट ने जब राज़ फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की तो उन्हे कुछ अलग भूतिया आवाज चाहिए थी जो कभी न सुनी गई हो, तब उन्होंने उसी भूतिया आवाज़ को निकाल कर इस फिल्म में डाल दिया।
खलनायक (sanjay datt) और भाई जान (Salman khan) एक बार फिर से आरहे है साथ