पंचायत:खुशखबरी सीजन 4 के तुरंत बाद देखने को मिलेगा सीजन 5

when will panchayat season 4 release

when will panchayat season 4 release:पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 की शूटिंग को शुरू किया जा चुका है कब तक पंचायत 4 की शूटिंग कंप्लीट की जायगी और कब यह रिलीज़ होगी।आइये करते हैं इस विषय पर विस्तार से चर्चा

पंचायत वेब सीरीज 4

पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 की शूटिंग की अगर बात की जाए तो यह अपने शूटिंग के चरण में है पंचायत सीरीज के शुरुआती सभी सेन को कंप्लीट कर लिया गया है सीजन 4 को वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से सीजन 3 का अंत किया गया था सीजन 4 सीजन 5 को एक साथ बनाने की कोशिश की जा रही है।

अगर ऐसा होता है तो आपको जो सीजन 4 में देखने को मिलेगा उसकी एंडिंग सीजन 5 में दिखाई जाएगी अभी सीजन 4 और सीजन 5 पर पंचायत के मेकर कांस्टेंटली काम करते दिखाई दे रहे हैं।

सीजन 4 के लिए हमें भले ही थोड़ा लंबा इंतजार क्यों न करना पड़े पर वही सीजन 5 को सीजन 4 की समाप्ति के कुछ महीनो के बाद अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।

when will panchayat season 4 release

PIC CREDIT X

कब तक पूरी होगी सीजन 4 की शूटिंग

सीजन 4 की शूटिंग तेजी से चल रही है और ऐसा अनुमान है की मार्च 2025 तक यह पूरा भी कर लिया जाएगा इसके बाद इसके सीजन 5 पर काम करना शुरू कर देंगे।

इस दौरान सीजन 4 का पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा कर लिया जाएगा और जब सीजन 4 अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगा, तब सीजन 5 अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चल रहा होगा पोस्ट प्रोडक्शन में आम तौर पर लगभग 4 महीने का समय लगता है।

कब तक रिलीज होगा सीजन 4

पंचायत के पहले तीन सीजन के बीच लगभग 2 साल का टाइम देखा गया था अगर सब कुछ जैसे चल रहा है वैसा ही चलता रहा तो 2025 के अक्टूबर या नवंबर में सीजन 4 रिलीज हो सकता है और 2026 की जनवरी-फरवरी में सीजन 5 देखने को मिल जायेगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सीजन 4 सीजन 5 को पहले के मुकाबले और भी अधिक इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बनाया जाएगा इन दोनों सीजन का बजट भी पिछले तीनों सीजन की तुलना में काफी अधिक रखा गया है।

READ MORE

1 3 6 january 2025 upcoming movies:नए साल का पहला हफ्ता, फुल ऑफ एंटरटेनमेंट

Subedar:अनिल कपूर की फिल्म सूबेदार कर ट्रेलर हुआ लॉन्च।

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment