when will panchayat season 4 release:पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 की शूटिंग को शुरू किया जा चुका है कब तक पंचायत 4 की शूटिंग कंप्लीट की जायगी और कब यह रिलीज़ होगी।आइये करते हैं इस विषय पर विस्तार से चर्चा
पंचायत वेब सीरीज 4
पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 की शूटिंग की अगर बात की जाए तो यह अपने शूटिंग के चरण में है पंचायत सीरीज के शुरुआती सभी सेन को कंप्लीट कर लिया गया है सीजन 4 को वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से सीजन 3 का अंत किया गया था सीजन 4 सीजन 5 को एक साथ बनाने की कोशिश की जा रही है।
अगर ऐसा होता है तो आपको जो सीजन 4 में देखने को मिलेगा उसकी एंडिंग सीजन 5 में दिखाई जाएगी अभी सीजन 4 और सीजन 5 पर पंचायत के मेकर कांस्टेंटली काम करते दिखाई दे रहे हैं।
सीजन 4 के लिए हमें भले ही थोड़ा लंबा इंतजार क्यों न करना पड़े पर वही सीजन 5 को सीजन 4 की समाप्ति के कुछ महीनो के बाद अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
PIC CREDIT X
कब तक पूरी होगी सीजन 4 की शूटिंग
सीजन 4 की शूटिंग तेजी से चल रही है और ऐसा अनुमान है की मार्च 2025 तक यह पूरा भी कर लिया जाएगा इसके बाद इसके सीजन 5 पर काम करना शुरू कर देंगे।
इस दौरान सीजन 4 का पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा कर लिया जाएगा और जब सीजन 4 अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगा, तब सीजन 5 अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चल रहा होगा पोस्ट प्रोडक्शन में आम तौर पर लगभग 4 महीने का समय लगता है।
कब तक रिलीज होगा सीजन 4
पंचायत के पहले तीन सीजन के बीच लगभग 2 साल का टाइम देखा गया था अगर सब कुछ जैसे चल रहा है वैसा ही चलता रहा तो 2025 के अक्टूबर या नवंबर में सीजन 4 रिलीज हो सकता है और 2026 की जनवरी-फरवरी में सीजन 5 देखने को मिल जायेगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सीजन 4 सीजन 5 को पहले के मुकाबले और भी अधिक इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बनाया जाएगा इन दोनों सीजन का बजट भी पिछले तीनों सीजन की तुलना में काफी अधिक रखा गया है।
READ MORE
1 3 6 january 2025 upcoming movies:नए साल का पहला हफ्ता, फुल ऑफ एंटरटेनमेंट