पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 की शूटिंग की अगर बात की जाए तो यह अपने शूटिंग के चरण में है। पंचायत सीरीज के शुरुआती सभी सीजन को कंप्लीट कर लिया गया है। सीजन 4 को वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां से सीजन 3 का अंत किया गया था। सीजन 4 और सीजन 5 को एक साथ बनाने की कोशिश की जा रही है।
अगर ऐसा होता है, तो आपको जो सीजन 4 में देखने को मिलेगा, उसकी एंडिंग सीजन 5 में दिखाई जाएगी। अभी सीजन 4 और सीजन 5 पर पंचायत के मेकर लगातार काम करते दिखाई दे रहे हैं।
सीजन 4 के लिए हमें भले ही थोड़ा लंबा इंतजार क्यों न करना पड़े, पर वही सीजन 5 को सीजन 4 की समाप्ति के कुछ महीनों के बाद जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
कब तक पूरी होगी सीजन 4 की शूटिंग
सीजन 4 की शूटिंग तेजी से चल रही है, और ऐसा अनुमान है कि मार्च 2026 तक यह पूरी भी कर ली जाएगी। इसके बाद इसके सीजन 5 पर काम शुरू कर देंगे।
इस दौरान सीजन 4 का पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा कर लिया जाएगा, और जब सीजन 4 जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, तब सीजन 5 अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चल रहा होगा। पोस्ट प्रोडक्शन में आम तौर पर लगभग 4 महीने का समय लगता है।
कब तक रिलीज होगा सीजन 4
पंचायत के पहले तीन सीजन के बीच लगभग 2 साल का समय देखा गया था। अगर सब कुछ जैसे चल रहा है, वैसा ही चलता रहा, तो 2026 के जुलाई या अगस्त में सीजन 4 रिलीज हो सकता है, और 2026 के नवंबर-दिसंबर में सीजन 5 देखने को मिल जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सीजन 4 और सीजन 5 को पहले के मुकाबले और भी अधिक इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बनाया जाएगा। इन दोनों सीजन का बजट भी पिछले तीनों सीजन की तुलना में काफी अधिक रखा गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Spiders 2023 Hindi Review: आदमखोर मकड़िया क्या खत्म कर देंगी इंसानी अस्तित्व