When Life Gives You Tangerines Review:कोरियन लैंग्वेज में बना एक मोस्ट अवेटेड शो जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था अब नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है जिसके टोटल 16 एपिसोड है। सभी एपिसोड को चार-चार के वॉल्यूम के अकॉर्डिंग रिलीज किया जाएगा। 7 मार्च 2025 को इस शो का पहला वॉल्यूम रिलीज कर दिया गया है जिसमें टोटल 4 एपिसोड है।
एपिसोड का रनिंग टाइम 58 मिनट के आसपास का है। व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंजरिंन्स नाम के इस रोमांस और हिस्ट्री वाले शो के बाकी बचे एपिसोड हर हफ्ते चार चार करके रिलीज़ किए जाएंगे। हर फ्राइडे शो के आपको चार एपिसोड देखने को मिलेंगे। आज इस आर्टिकल में हम व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजरिंस नाम के शो के बारे में जानेंगे क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है , आईए जानते हैं कि क्या कुछ आपको इस शो में देखने को मिलेगा।

शो की कास्ट टीम
शो के मुख्य कलाकारों में IU ऐ-सून के रोल में नज़र आएंगी इनके अलावा पार्क बो-गम और किम सोन हो के साथ ली जंग यंग, ओह जंग से, योम हये रान,मून सो री, पार्क हे जून,चोई दे हून, ली सू क्यूंग और किम यंग रिम आदि जैसे कलाकार भी इम्पोर्टेन्ट करैक्टर के तौर पर नज़र आएंगे। शो की कहानी लिखी गई है लिम सांगचून के द्वारा जिसे निर्देशित किया है किम वॉन सेओक ने।इस शो को बनाने के लिए 60 बिलियन वॉन का बजट लगाया गया है।
शो की कहानी:
शो की कहानी की शुरुआत ऐ सून नाम की करैक्टर से होती है जो एक अनाथ लड़की है लेकिन इसके माँ बाप के सामने से इस लड़की का सपना होता है कि वो कवि (poet) बने लेकिन उसके माँ बाप ये नहीं चाहते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है जब उन्हें अपनी बेटी के सपने के बारे में पता चलता है।

इसके बाद ऐ सून अपने सौतेले माता पिता के साथ रहने लगती है जो इसके जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक थे। लेकिन उसकी सौतेली माँ ऐ सून को किसी भी हालत में अपने साथ रखना अच्छा नहीं समझती है और एक दिन उसे घर से निकाल देती है। तब कहानी में एंट्री होती है ग्वान सिक (पार्क बो-गम) की जो बचपन से ऐ सून का ख्याल रखा करता था उसके माता पिता के मरने के बाद।
ऐ सून की लाइफ में केवल ग्वान सिक ही वो बंदा है जो उसका कवि बनने का सपना पूरा करना चाहता है।लेकिन एक दिन ऐ सून को पता चलता है कि वो एक बीमारी से जूझ रही है जिसके बाद भी वो हार नहीं मानती है।अपने सपने को पूरा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास में लगी रहती है।
अभी तक चार एपिसोड में हमें यही कहानी देखने को मिली है जिसके बाद आगे क्या होगा आखिर ऐ सून को कौनसी बीमारी है और कैसे इसका कवि बनने का सपना पूरा होगा ये सब जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।
बेस्ट प्रोडक्शन विथ बेस्ट हिंदी डबिंग:
ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है और नेटफ्लिक्स के द्वारा ही इसकी हिंदी डबिंग की गई है यही वजह है कि आपको इसकी डबिंग को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलेगी। साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी है जिसमें करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन इतना अच्छा है कि आप हर करैक्टर से कनेक्ट फील करेंगे और आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहेंगे।
शो की सिनेमाटोग्राफी काफी अच्छी है जिसमें 90स के समय को, मेन करैक्टर के बचपन के साथ बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया गया है। इस रोमांटिक शो को imdb पर 9.2 स्टार की हाईएस्टरेटिंग मिली है। अभी तक के रिलीज़ हुए एपिसोड की कहानी आपको हुक कर लेगी,
दोनों मेन करैक्टर के बीच की बॉन्डिंग और एक दूसरे के लिए प्यार बहुत ज़्यादा है जिसे देख कर बस यही आशा करते है कि इसकी एंडिंग सैड न हो। अभी तक इसमें कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है कि ये शो फैमिली के साथ न देखा जाये।
READ MORE
Lost In Starlight:कोरियन लैंग्वेज में बनी पहली एनिमेटेड फिल्म,जानिए कब और कहाँ होगी रिलीज़