16 एपिसोड के साथ 16 घंटे की कहानी जो 16 जन्मों तक याद रहेगी

When Life Gives You Tangerines Ending Explained: 16 एपिसोड के साथ 16 घंटे की कहानी जो 16 जन्मों तक याद रहेगी

7 मार्च 2025 को कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया था। शो के टोटल 16 एपिसोड हैं जिन्हें वीकली बेसिस पर 4-4 के वॉल्यूम के साथ रिलीज़ किया गया है और 28 मार्च 2025 को ये शो अपने फाइनल एंडिंग पर पहुँच गया।

60 बिलियन वॉन में बने इस शो ने अपनी स्ट्रॉंग स्टोरी लाइन के साथ दर्शकों को इस प्रकार इंगेज किया है कि बड़ी तादाद में ये शो देखा गया और दर्शकों को पसंद भी आया है। IMDb पर इस शो ने 9.3 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

मस्ट वॉच की कैटेगरी में आने वाले शो की एंडिंग को लेकर लोगों ने अलग-अलग कयास लगाए थे। लोगों को इस बात का डर था कि कहीं शो की सैड एंडिंग न देखने को मिले, लेकिन जिस तरह से इसका एंड दिखाया गया है ये वास्तव में टॉप कोरियन ड्रामा में से एक है,जिसे आपको किसी भी हालत में स्किप नहीं करना है। सैड एंडिंग लेकिन मस्ट वॉच की श्रेणी वाला शो।

When Life Gives You Tangerines Ending Explained

क्या रहा इस कहानी का अंत?

इस शो का अंत हमें दिखाता है कि किस तरह प्यार और हानि हमारी रोज़ की जिंदगी के लचीलेपन के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है। कहानी न सिर्फ ए-सन और ग्वान सिक को हमारे सामने प्रस्तुत करती है बल्कि हमें परिवार के महत्व को बताने वाली कहानी है।

कहानी सिंपली एक लेडी के साथ शुरू होती है जो यह दिखाती है कि किस तरह उसने अपनी लाइफ में स्ट्रगल का सामना किया हैऔर उसके बेटों के साथ क्या हुआ साथ ही उसकी बेटी के साथ क्या हुआ और फिर लास्ट में उसके बेटों के बेटों के साथ क्या होगा,ये सब आपको इस शो में दिखाया जाएगा।

सालों की कड़ी मेहनत के बाद ए-सन और ग्वान सिक किस तरह अपने बच्चों के लिए कुछ बनाते हैं जो आगे तक उनका सहारा बन सके। इन दोनों की बेटी ग्युम म्योंग इस बात के महत्व को समझती है कि खेतों में काम करने वाले उनके माता-पिता ने कड़ी मेहनत के बाद आज ये मुकाम हासिल किया,जहाँ उन्हें इज़्ज़त की नज़रों से देखा जाएगा।

When Life Gives You Tangerines Ending Explained

ए-सन का बेटा जो अब दिवंगत है,एक माँ के लिए इससे बड़े दुख की बात कोई और नहीं हो सकती।एक माँ जो कभी अपने बच्चे को गोद में लिए खुद को सबसे ज़्यादा ताकतवर समझती थी,आज अपने उसी बेटे की कब्र की देखभाल कर रही है। जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव के साथ ए-सन और ग्वान सिक एक-दूसरे का साथ किसी भी हालत में न छोड़ने का अपना वादा पूरा करते हैं।

शो का अंत एक बहुत ही खूबसूरत फूलों के खेत के साथ होता है जिसमें ये दोनों एक-दूसरे को प्यार करने वाले एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए खड़े हैं और कैमरा धीरे-धीरे पीछे जाता है और कहानी का खूबसूरत अंत हो जाता है।

बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी:

जिस तरह से मेकर्स ने इस सिंपल सी कहानी को परफेक्शन के साथ रिप्रेजेंट किया है, शो को देखकर आपको मज़ा आने वाला है। ये एक मास्टरपीस है जिसे हिंदी डब में अवेलेबल कर दिया गया है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जिसका हर एक डायलॉग इफेक्टिवनेस के साथ आगे बढ़ता है। इमोशंस से भरपूर इस शो को मस्ट वॉच की कैटेगरी में रखा गया है जिसे 5 में से 4½ की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

सतिंदर सरताज की Hoshiyaar Singh ओटीटी डेट कन्फर्म

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts