What is this boy from Shaka Laka Boom Boom doing now:स्टारप्लस के शो शाका लाका बूम बूम जिसको पहले साल 2000 में बच्चों ने डीडी नेशनल चैनल पर देखा और उसके बाद साल 2001 में स्टारप्लस पर ये टीवी सीरीज आती थी जो उस समय के बच्चों की पसंदीदा सीरीज थी।आज भी शाका लाका बूम बूम की जादुई पेंसिल को हम याद करते हैं।पर क्या आपने कभी सोचा है कि शाका लाका बूम बूम में जिस बच्चे संजू के पास वह पेंसिल थी वो आज कहां है और क्या कर रहा है।
किंशुक वैद्य परिवार, उम्र, प्रेमिका और शिक्षा
किंशुक वैद्य का जन्म 5 अप्रैल 1991 में हुआ था उस हिसाब से किंशुक वैद्य की उम्र 33 साल है,किंशुक वैद्य मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं अपनी स्कूली शिक्षा डॉ एस राधाकृष्णन इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से प्राप्त की है और कॉलेज की पढाई ऊषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट मुंबई महाराष्ट्र से की है।
बात करें इनके परिवार की तो इनके पिता का नाम नितिन वैद्य है और माता का नाम मेधा वैद्य है
बात करे आईएल किंशुक के रिलेशनशिप की तो 2 साल पहले शिव्या पठानिया जो कि एक टीवी एक्ट्रेस है उनको डेट किया पर बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई और अब हाल ही में इन्होने अपनी जिंदगी का एक नया सफर शुरू किया है किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नाग से सगाई कर ली है।किंशुक ने अपनी सगाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी जहां इनके फैन्स ने इन्हें बधाइयां भी दी थीं।
किंशुक वैद्य टीवी सीरियल और फिल्म
बात करे शाका लाका बूम बूम के छोटे से बच्चे संजू की यानि किंशुक की तो आप सभी ये जानना चाहते होंगे कि शाका लाका बूम बूम के बाद किंशुक किस टीवी सीरियल या फिल्म में आए हैं तो आपको बता दे किंशुक के करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से नहीं बल्कि फिल्मों से हुई थी किंशुक वैद्य ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1995 में एक मराठी फिल्म धांगड़ धींगा से की थी।उसके बाद किंशुक वैद्य को बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और खूबसूरत अभिनेत्री काजोल के साथ साल 2000 में राजू चाचा फिल्म करने का मौका मिला इसके अलावा परवाना और अमरीस जैसी फिल्म में भी नज़र आये।
अब बात करे इनके टीवी शो की तो किंशुक विष्णु पुराण सीरियल में युवा प्रहलाद का रोल करते नज़र आये , सोनी के शो चमत्कार में प्रेम सहाय का किरदार किया,ज़ी टीवी के शो रामायण में युवा राम का रोल प्ले करते नजर आएं,ज़ी टीवी के शो इश्क सुभानल्लाह और वो अपना सा में नज़र आये।
बात करे मेन लीड रोल की तो एक रिश्ता साझेदारी का शो में इन्हें माने लीड रोल मिला जहां किंशुक आर्यन का किरदार निभाते नजर आए।इसके अलावा स्टार प्लस के शो करण संगिनी में भी किंशुक वैद्य ने काम किया,एण्ड टीवी के शो जात ना पूछो प्रेम में भी मुख्य भूमिका निभाई,राधा कृष्ण अर्जुन गाथा में मुख्य भूमिका में अर्जुन का किरदार निभाया,स्टार भारत के शो वो तो है अलबेला में भी मुख्य भूमिका में दिखे।