Harold and the Purple Crayon Review in hindi:धूम फिल्म के राइटर डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य का फैंटेसी,अडवेंचर ,कॉमेडी ड्रामा शो शका लका बूम बूम को तो आप सब ने जरूर देखा होगा।इसी फिल्म के जैसी हॉलीवुड की एक फिल्म रिलीज़ की गयी है जिसका नाम है हेरोल्ड एंड द पर्पल क्रेयॉन । अभी Harold and the Purple Crayon इंग्लिश में ही हमें देखने को मिलेगी क्यों की हिंदी में अभी इसकी डबिंग का काम बाकी है।
डायरेक्टर -Carlos Saldanha
बेस्ड आन-Harold and the Purple Crayon
कास्ट-Zachary Levi,Lil Rel Howery,Jemaine Clement
पर अगर आप Harold and the Purple Crayon को इंग्लिश में भी देखना चाहते है तो देख सकते है फिल्म की इंग्लिश बहुत आसान रक्खी गयी है जो अगर आपको बेसिक इंग्लिश भी आती हो तो आसानी से आप इस फिल्म के डायलॉग को समझ सकते है । इस फिल्म का उतना नाम नहीं हुआ जितना की होना चाहिए था क्यों की फिल्म का प्रमोशन बहुत ज़ादा नहीं किया गया था जिस वजह से इसकी हाइप नहीं बन सकी।
pic credit imdb
हमारी इमेजिनेशन को रियल्टी से भरने वाली फिल्म
फिल्म में हमें कुछ इस तरह के इमेजिनेशन देखने को मिलते है जिन्हे देख कर 100 % आपको अपने बचपन की तो याद आने वाली है। शकलाका बूम बूम में जिस तरह से एक मैजिक पेन्सिल दिखाई गयी थी जिससे इस शो का बच्चा Kinshuk Vaidya जो चाहे वो बना देता था बस उसी तरह से इस फिल्म में हेरोल्ड के पास होता है पर्पल कलर का पेन्सिल जिससे वो जो भी चाहता है बना देता है और वो रियाल्टी में बदल जाता है।
ये एक फैंटसी कॉमेडी फिल्म है जो ली गयी है 1955 में आई एक चिल्ड्रन बुक जिसे लिखा था क्रोकेट जॉनसन ने। उस बुक के सभी करेक्टरो को इस फिल्म ने ज़िंदा कर दिया है। ये बात तो ठीक है के ये फिल्म हमारा इंटरटेनमेंट करती है पर कही न कही इसकी स्टोरी थोड़ी बचकानी सी लगने लग जाती है।वो बात तो सही है के ये फिल्म बच्चो के लिए बनाई गयी है पर इसकी स्टोरी को थोड़ा और भी अच्छे से क्रिएट किया जा सकता था ।
pic credit imdb
फिल्म के मेंन करेक्टर की अगर बात की जाये तो वो है Zachary Levi जिनकी अभी हाल ही में एक फिल्म शज़ाम आई थी जिनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की गयी थी। Zachary Levi ने इस फिल्म में भी आउटस्टैंडिंग काम किया है फिल्म के vfx,cgi प्रोडक्शन वैलु सब कुछ बहुत अच्छे से प्रजेंटं किया गया है।
अगर आपको शकलाका बूम बूम ,हैरी पोर्टर, छेल्लो शो,Fantastic Beasts जैसे शो देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को बिलकुल भी मिस न करें ये फिल्म आपको जुरूर इंटरटेन करेंगे पर है बच्चो को जुरूर अपने साथ लेकर जाये क्युकी फिल्म पूरी तरह बच्चो को ध्यान में रख कर बनाई गयी है।
आप इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ देखे हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से साढ़े तीन स्टार दिए जाते है।
Stree 2 New Record : एक हफ्ते में सबसे जादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह