What is the reason that karan arjun 2 can come:सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म 1995 में करण-अर्जुन को रिलीज किया गया था इसी साल 22 नवंबर को इस फिल्म को दोबारा से री-रिलीज किया गया और एक बार फिर से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
करण अर्जुन का बजट सिर्फ 6 करोड रुपए का था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ का कलेक्शन किया था। जब इस फिल्म को दोबारा 2024 नवंबर के महीने में रिलीज किया गया तब इसने लगभग 2 करोड़ की कमाई कर ली।
करण अर्जुन की सक्सेस इतनी है कि अक्सर लोग सोशल मीडिया पर करण अर्जुन के पार्ट 2 के आने की बात करते हैं। शाहरुख और सलमान खान के फैन ये चाहते हैं कि करण अर्जुन का पार्ट 2 आना चाहिए करण अर्जुन का नाम सुनते ही सबसे पहले शाहरुख खान और सलमान खान का चेहरा सामने आता है।
Only Karan matters, who is Arjun?#SalmanKhan #KaranArjun pic.twitter.com/rHh5N3SmMv
— Surajit (@surajit_ghosh2) October 28, 2024
अभी हाल ही में राकेश रोशन का एक इंटरव्यू हमें देखने को मिला जब इनसे पूछा गया कि अभी अगर करण अर्जुन का पार्ट 2 बनता है तो उस फिल्म में हीरो के तौर पर वह किसे देखते हैं।
राकेश रोशन ने जवाब दिया कि आज के दौर के अनुसार हमें रितिक रोशन और रणबीर कपूर को लेना चाहिए। जब से इस इंटरव्यू को रिलीज़ किया गया तब से सलमान खान और शाहरुख खान के फैन का कहना है कि राकेश रोशन कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंट है करण अर्जुन को लेकर।
अगर करण अर्जुन 2 में सलमान खान और शाहरुख खान नहीं होंगे तो वह उस तरह से नहीं चलेगी क्योंकि करण अर्जुन का मतलब सिर्फ शाहरुख और सलमान खान ही है सभी लोग शाहरुख खान और सलमान खान को ही करण अर्जुन के रूप में दोबारा देखना चाहते हैं ना कि रितिक रोशन और रणबीर कपूर को
PIC CREDIT X
अगर राकेश रोशन करण अर्जुन के दूसरे पार्ट को बनाते हैं और उसमें रितिक रोशन के साथ रणबीर कपूर को ले लेते हैं फिर भी इन्हें शाहरुख खान और सलमान खान का इस फिल्म में एक कैमियो रखना ही पड़ेगा क्योंकि इन दोनों के बिना करण अर्जुन फिल्म का कोई भी अस्तित्व नहीं है।
दर्शकों के लिए करण अर्जुन एक इमोशंस की तरह है यह हमने करण अर्जुन के दोबारा री रिलीज होने पर ही देख लिया कि किस तरह से दर्शकों ने इस फिल्म को दोबारा से इतना प्यार दिया।
लोगों का कहना यही है कि करण अर्जुन का अगर दूसरा पार्ट बने तो उसमें सिर्फ सलमान और शाहरुख खान दिखाई देना चाहिए हमारी यही आशा है।
कि करण अर्जुन के दूसरे पार्ट को दोबारा से बनाया जाए भले ही इस फिल्म में शाहरुख खान या सलमान खान न हो , पर फिल्म का नाम इतना बड़ा है कि यह बस नाम से ही सुपरहिट हो जाएगी शाहरुख खान सलमान खान को एक साथ किसी फिल्म में लाना अब पॉसिबल नहीं है ,बस यह दोनों कैमियो के रोल में ही दिखाई दे सकते हैं।
READ MORE
थर थर कापेंगे थियेटर vijay sethupathi आरहे है इस दिसम्बर जानिए कब देखने को मिलेगी हिंदी में