तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के किरदार से लोकप्रियता पाने वाले भव्या गांधी 20 जून 2025 को 28 साल के होने वाले है। ऐसे में जन्मदिन से एक दिन पहले भव्या गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जो उनकी दयालुता को दर्शाती है।आइए जानते है क्या है वो पोस्ट।
जन्मदिन से एक दिन पहले की पोस्ट:
भव्या गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जो उनकी दयालुता को दर्शाती है।उन्होंने बताया कि कल उनका जन्मदिन है उनसे बहुत से लोग पूछ रहे है कि जन्मदिन पर क्या चाहते हो?और मै कहता हूं कुछ नहीं।इसी के साथ उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुछ चाहते है ’20 जून को जो लोग मेरी परवाह करते हैं या मुझे जानते हैं,

क्या आप कृपया दया का एक इशारा कर सकते हैं’?और उन्होंने बताया यह किसी भी तरह से हो सकता है जैसे उन लोगो की मदद करो जिन्हें जरूरत है गाय को खाना दो,रोड क्रॉस करने में लोगो की मदद करो,अपने हाथों से घर में प्लांट लगाओ।
मैं पोस्ट करूंगा:
भव्या ने सभी फैंस को बताया कि वह इस बार हैप्पी बर्थडे पोस्ट नहीं करेंगे बल्कि अगर कोई अच्छा काम करते हुए जरूरतमंदो की मदद करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता है तो उसे वह जरूर पोस्ट करेंगे।उन्होंने लोगों से कुछ बदलाव लाने का आग्रह किया और यही अपने जन्मदिन का सेलिब्रेशन बताया।
टप्पू के नाम से पाई लोकप्रियता:
भव्या गांधी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से साल 2008 में की थी जिसमें उन्होंने टप्पू(टिपेंद्र जेठालाल गढ़ा) का किरदार निभाया।इस शो में वह काफी लंबे वक्त तक रहे है जिसने उन्हें अभिनय की दुनिया में एक पहचान दिलाई,
हालांकि साल 2017 में उन्होंने यह शो छोड़ दिया।इसके अलावा वह टीवी धारावाहिक शादी के सियापे में नजर आए। भव्या ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है जिसमें पापा तमने नहीं समझाए, बाउ न विचार ,बाप कमाल धीकरो धमाल ,तेरा साथ और डॉक्टर डॉक्टर शामिल है।
READ MORE