बर्थडे पर क्या चाहते है ‘तारक मेहता के (टप्पू) भव्या गांधी ने जन्मदिन से एक दिन पहले किया पोस्ट

by Anam
Bhavya Gandhi Birthday 2025

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के किरदार से लोकप्रियता पाने वाले भव्या गांधी 20 जून 2025 को 28 साल के होने वाले है। ऐसे में जन्मदिन से एक दिन पहले भव्या गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जो उनकी दयालुता को दर्शाती है।आइए जानते है क्या है वो पोस्ट।

जन्मदिन से एक दिन पहले की पोस्ट:

भव्या गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जो उनकी दयालुता को दर्शाती है।उन्होंने बताया कि कल उनका जन्मदिन है उनसे बहुत से लोग पूछ रहे है कि जन्मदिन पर क्या चाहते हो?और मै कहता हूं कुछ नहीं।इसी के साथ उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुछ चाहते है ’20 जून को जो लोग मेरी परवाह करते हैं या मुझे जानते हैं,

Bhavya Gandhi Birthday 2025

क्या आप कृपया दया का एक इशारा कर सकते हैं’?और उन्होंने बताया यह किसी भी तरह से हो सकता है जैसे उन लोगो की मदद करो जिन्हें जरूरत है गाय को खाना दो,रोड क्रॉस करने में लोगो की मदद करो,अपने हाथों से घर में प्लांट लगाओ।

मैं पोस्ट करूंगा:

भव्या ने सभी फैंस को बताया कि वह इस बार हैप्पी बर्थडे पोस्ट नहीं करेंगे बल्कि अगर कोई अच्छा काम करते हुए जरूरतमंदो की मदद करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता है तो उसे वह जरूर पोस्ट करेंगे।उन्होंने लोगों से कुछ बदलाव लाने का आग्रह किया और यही अपने जन्मदिन का सेलिब्रेशन बताया।

टप्पू के नाम से पाई लोकप्रियता:

भव्या गांधी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से साल 2008 में की थी जिसमें उन्होंने टप्पू(टिपेंद्र जेठालाल गढ़ा) का किरदार निभाया।इस शो में वह काफी लंबे वक्त तक रहे है जिसने उन्हें अभिनय की दुनिया में एक पहचान दिलाई,

हालांकि साल 2017 में उन्होंने यह शो छोड़ दिया।इसके अलावा वह टीवी धारावाहिक शादी के सियापे में नजर आए। भव्या ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है जिसमें पापा तमने नहीं समझाए, बाउ न विचार ,बाप कमाल धीकरो धमाल ,तेरा साथ और डॉक्टर डॉक्टर शामिल है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sister Midnight Review: नई दुल्हन, लेकिन आधी रात को बन जाती है एक गहरा रहस्य, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post