फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी 200 करोड़ कमाती है जाने उस बॉलीवुड एक्टर के बारे में,What did Sunil Shetty say about Salman Sikandar movie

What did Sunil Shetty say about Salman Sikandar movie

अभी हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपने द्वारा दिए एक इंटरव्यू में बताया के सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे है जिनकी फिल्मे फ्लॉप होने के बाद भी 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर जाती है।

ए . आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास परफॉर्म नहीं किया एन डी टीवी के अनुसार सिकंदर ने अपने शुरुवाती 23 दिनों में 184.66 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया जहा इस फिल्म का बजट बताया गया था 200 करोड़ का। अगर ओटीटी राइट्स डिजिटल राइट्स म्यूज़िक राइट्स को मिला कर देखे तो यह एक औसत फिल्म मानी जा सकती है।

सिकंदर के निराशा जनक प्रदर्शन पर सुनील शेट्टी ने क्या कहा

सभी यह बात अच्छी तरह जानते है के बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी सलमान खान के अच्छे दोस्त है जब सलमान की सिकंदर के बारे में सुनील शेट्टी से पूछा गया तो सुनील ने जवाब देते हुए कहा सलमान दिल से काम लेते है दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते कई बार वो फिल्मो के चयन करने में चूक जाते है जब जब सलमान ने अच्छे कंटेंट वाली फिल्मे साइन की तब तब वो बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरती नज़र आती है सलमान की फ्लॉप रहने वाली फिल्मे भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार कर जाती है।

What Did Sunil Shetty Say About Salman Sikandar Movie

PIC CREDIT X

2025 में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मे

छावा एक हिट फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में नेट 333.35 करोड़ का कलेक्शन किया और वार्ड वाइड कलेक्शन रहा तक़रीबन 783 करोड़ से ₹807.40 करोड़ के बीच का वही अगर रेड २ की बात की जाए तो यह फिल्म भी बॉलीवुड की हिट फिल्मो की श्रेणी में आती है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 218.25 करोड़ रूपये की कमाई की है उधर सलमान खान की फिल्म सिकंदर फ्लॉप होने के बाद भी 200 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर जाती है यह सलमान खान का जादू नहीं तो क्या है।

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मे

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो की लिस्ट में आती है बजरंगी भाईजान ने 921 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया, अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में टाइगर ज़िंदा है ने 565 करोड़ का कलेक्शन वही सुल्तान ने 623 करोड़ का कलेक्शन किया कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर ने 334 करोड़ रूपये का कलेक्शन तो वही सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने 432 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

READ MORE

90s top actors:90 के दशक के यह हीरो जो आज 55-60 की उम्र में भी दे रहे है बॉलीवुड को हिट फिल्में।

bhool chuk maaf day 3 BOX office collection,राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ ने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में केसरी वीर और कपकपी को पीछे छोड़ा

Only For Love Chineese Drama: 9.4 रेटिंग वाला ये ड्रामा हिंदी में, रोमांस और कॉमेडी के तगड़े डोज़ के साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now