“वेन्डरेलाज़ डायरी” नाम का एक चाइनीज़ शो जिसे इनिशियली 13 फरवरी 2023 को रिलीज़ किया गया था अब यह शो हिंदी डब के साथ हिंदी दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि जब एक बार आपकी शो को देखना शुरू करेंगे तो लास्ट तक खत्म करके ही मानेंगे,
भले ही 20 से अधिक एपिसोड के साथ की यह सीरीज बनाई गई है। शो के मुख्य कलाकारों में आपको चीन के बेस्ट एक्टर्स जैसे कि जिक्सीन फैन, वेंकसूआन हू, लियू जिया आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं क्या है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है?
वेंडरलाज़ डायरी स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत में लीड कैरेक्टर के साथ होती है जो एक डेटिंग एप को चल रहा होता है और यह मेन लीड कैरेक्टर उस डेटिंग एप कंपनी का सीईओ होता है। यह कैरेक्टर डेटिंग ऐप बनाने की तरफ इसलिए आता है क्योंकि उसे अपने बचपन का प्यार नहीं मिलता है,

जिसकी वजह से वह अक्सर यह चाहता है कि लोग प्यार को लेकर एक दूसरे से बात करें। यही वजह है की पूरी कहानी में यह मेन लीड कैरेक्टर आपको प्यार की तलाश में घूमता हुआ देखने को मिलेगा। दूसरी ओर आपको फीमेल लीड कैरेक्टर देखने को मिलेगी,
जो एक फैशन डिजाइनर है फुटवियर डिजाइनिंग के लिए काम कर रही होती है। उसकी खुद की एक बहुत बड़ी कंपनी होती है जिसे वह और भी आगे बढ़ाना चाहती है जिसकी वजह से उसकी मुलाकात शो के मेन लीड कैरेक्टर से होती है।
इन दोनों के मिलने के बाद कहानी दोस्ती के साथ आगे बढ़ती है जो दोस्ती से बहुत आगे निकल जाती है। दोनों के बीच रिलेशनशिप इमोशनली के साथ-साथ फिजिकली भी शुरू हो जाता है। लेकिन इसके बाद भी दोनों का रिश्ता कई मोड़ लेता है। वह कौन-कौन से मोड होते हैं यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
वेंडरेलाज़ डायरी टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 24 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम भी लगभग 40 से 45 मिनट के आसपास की। तो इस शो को देखने के लिए आपको अपना अच्छा खासा समय देना होगा। लेकिन कहानी जिस वे में आगे बढ़ती है आपको समय का पता बिल्कुल भी नहीं लगेगा। इंटरेस्ट होल्डिंग कॉन्सेप्ट के साथ इस शो को बनाया गया है जो आपको शुरू से लास्ट तक इंगेज रखने का काम करता है।

बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी:
शो का बेस्ट पार्ट है इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी जिस तरह से कहानी को एग्जीक्यूट किया गया है आप बिल्कुल भी प्रिडिक्ट नहीं कर पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है।उसके साथ ही एक्ट्रेस की बेस्ट एक्टिंग के साथ-साथ मेकर्स का हार्ड वर्क भी इस शो में देखने को मिलता है।
शो का माईनस पॉइंट:
वैसे तो यह एक बेस्ट शो है लेकिन हर चीज की तरह इसमें भी आपको कुछ कमियाँ देखने को मिलेंगी जैसे की शो का बहुत ज़्यादा लेंथी होना। कहानी बिल्कुल भी बोरिंग नहीं है बहुत इंगेजिंग पर में आगे बढ़ती है लेकिन 24 एपिसोड के साथ बनाया गया है,
जिनकी लेंथ भी अच्छी खासी रखी गई है तो कहीं ना कहीं अगर आपको इस तरह के लेंथी शो देखने की आदत नहीं है तो आपको बोरिंग फीलिंग आही जाएगी। लेकिन उसके ठीक विपरीत अगर आप इस तरह के सोज़ पसंद करते हैं तो यह शो आपको पूरा मजा भी देगा।

निष्कर्ष:
अगर आपको प्यार में पागलपन वाली कहानी देखना पसंद है तो आप यह शो ट्राई कर सकते हैं क्योंकि मेन लीड कैरेक्टर को प्यार की इतनी ज़्यादा जरूरत है वह प्यार में दिखने वाली हर बुराई को अनदेखा कर देता है ताकि वह एक बार फिर अपने प्यार को खो ना दे।
भले ही वह इस सच्चाई से अवगत है कि उसका प्यार उसे धोखा दे रहा है लेकिन फिर भी वह अपने प्यार को खोना नहीं चाहता है उसे इस बात का विश्वास होता है कि अगर मैं सच्चा प्यार कर रहा हूं तो वह भी मुझसे सच्चा प्यार करेगी।

एक इंट्रस्टिंग कहानी है अगर आपके पास ढेर सारा पेशेंस है तो आप इस शो को जरूर देखें ये शो आपको अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Pawan Singh Net Worth 2025: जाने कितनी है पवन सिंह की चल और अचल संपत्ति।