Netflix की हिट सीरीज़ “Wednesday 2″ आ गयी है पर अब तक इसके सिर्फ़ 4 एपिसोड्स ही रिलीज़ हुए हैं। एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा वाली ये डार्क कॉमेडी मिस्ट्री शो पहले सीज़न में तो धूम मचा चुकी थी और अब ये दूसरा सीज़न भी सस्पेंस और मस्ती से भरा हुआ लग रहा है। चलिए डिटेल में घुसकर देखते हैं कि ये पहले 4 एपिसोड्स कैसे हैं।
कहानी की शुरुआत:
पहले सीज़न में वेडनस्डे एडम्स की नेवरमोर एकेडमी की दुनिया को हमने देखा था, जिसमे मॉन्स्टर्स मिस्ट्रीज़ और फ़ैमिली सीक्रेट्स शामिल थे। सीज़न 2 में ये कहानी आगे बढ़ती है लेकिन अब ये और ज़्यादा डार्क और अनप्रेडिक्टेबल हो गई है। वेडनस्डे सीज़न २ के पहले 4 एपिसोड्स में, वेडनस्डे को नए चैलेंजेस मिलते हैं,
जैसे स्कूल की पॉलिटिक्स और कुछ नए सुपरनैचुरल एलिमेंट्स,इस बार के एपिसोड्स इतने फ़ास्ट हैं कि एक बार शुरू करो तो रुकना मुश्किल हो जाता है। मुझे लगा कि ये सीज़न थोड़ा स्लो स्टार्ट करेगा, लेकिन नहीं इसके हर एपिसोड में क्लिफ़हैंगर्स हैं जो आपको हर अगले आने वाले एपिसोड के लिए बेचैन कर देते हैं।
All 4 episodes of 'WEDNESDAY' Season 2 Part 1 will be 1 hour long! pic.twitter.com/I5vfvmfTq3
— Wednesday (@WednesdaysDaily) August 5, 2025
कहानी में फ़ैमिली डायनामिक्स और वेडनस्डे की पर्सनल ग्रोथ पर फ़ोकस किया गया है, जो बिल्कुल रिलेटेबल लगता है जैसे हम लोग अपनी कॉलेज लाइफ़ में दोस्तों और परिवार के बीच उलझे रहते हैं। ओवरऑल प्लॉट अभी तक मज़बूत है लेकिन पूरा सीज़न देखने के बाद ही बता पाऊँगा कि ये पहले सीज़न से बेहतर है या नहीं।
जेना ऑर्टेगा का जादू अब भी चल रहा है
जेना ऑर्टेगा जिन्होंने सीरीज़ में वेडनस्डे का किरदार निभाया हैं, उनके दमदार एक्सप्रेशन और सीरियस डायलॉग्स अब भी उतने ही किलर हैं जितने पहले सीज़न में थे। इसके पहले 4 शुरूआती एपिसोड्स में उन्होंने अपने किरदार को और मज़बूत बनाया है क्योंकि अब वेडनस्डे थोड़ी इमोशनल भी दिखती है,
लेकिन अपनी सिग्नेचर सरकैज़म नहीं छोड़ती। सीरीज़ की सपोर्टिंग कास्ट भी कमाल कर रही है एम्मा मायर्स ने एनिड का किरदार निभाया है, जो एनर्जी बम है और ग्वेंडोलिन क्रिस्टी की प्रिंसिपल जोकि वीम्स की भूमिका में हैं उनकी एंट्री सीरीज़ में और ज़्यादा सस्पेंस बढ़ाती है।
नए एक्टर्स जैसे कुछ गेस्ट स्टार्स जोकि सीरीज़ को फ़्रेश फ़ील देते हैं। हाँ बस एक चीज़ खलती है, इस बार कुछ ऐसे साइड कैरेक्टर्स भी शामिल हैं जिन्हे और ज़्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था, कुल मिलकर सबकी एक्टिंग टॉप-नॉच है।
Hunter Doohan in 'Wednesday' Season 2 pic.twitter.com/tD2AYvE5fJ
— ✰ (@MENin4K) August 6, 2025
टिम बर्टन का सिग्नेचर स्टाइल
टिम बर्टन की डायरेक्शन में ये सीरीज़ अब भी गज़ब की है। पहले एपिसोड्स के विज़ुअल्स डार्क फ़ॉरेस्ट्स, क्रिपी एकेडमी हॉल्स बिल्कुल ज़बरदस्त हैं। सिनेमैटोग्राफ़ी इतनी अच्छी है कि लगता है हम ख़ुद नेवरमोर में घूम रहे हैं। इस बार भी म्यूज़िक ऑन पॉइंट है, सीरीज़ में सुनाई देने वाली वो स्लो बैकग्राउंड म्यूजिक अब भी दिल को छू जाती है।
बस कुछ सीन्स में पेसिंग की थोड़ी सी कमी लगी, जैसे की इस बार के कुछ एक्शन सीक्वेंस जो जल्दी ख़त्म हो जाते हैं। पर ओवरऑल प्रोडक्शन क्वालिटी नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड पर खरी उतरती है। अगर आपको हॉरर कॉमेडी पसंद है, तो ये विज़ुअल्स आपको एपिसोड के अंत तक बांधे रखते हैं।
अच्छी बातें (Pros):
- सस्पेंस और ट्विस्ट्स की कमी नहीं, हर एपिसोड में कुछ नया सरप्राइज़ देखने को मिल जाता है।
- वेडनस्डे का कैरेक्टर डेवलपमेंट मज़ेदार है, उन्होंने टीन लाइफ़ के इश्यूज़ को स्मार्टली हैंडल किया है।
- ह्यूमर नार्मल है लेकिन डार्क जोक्स इस बार भी खूब हँसाते हैं ।
- हर एक कड़ी इंट्रेस्टिंग है यही वजह है की 4 एपिसोड्स कब खतम हो जाते हैं, आपको पता ही नहीं चलता।
कमी (Cons):
- कुछ पॉइंट्स प्रेडिक्टेबल लगते हैं, एक दम पहले सीज़न जैसे।
- साइड स्टोरीज़ थोड़ी वीक हैं, इसी वजह से कुछ कैरेक्टर्स बैकग्राउंड में रह जाते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप “Wednesday” के फ़ैन हो, तो सीज़न 2 के पहले 4 एपिसोड्स बिल्कुल मिस मत करना। ये एंटरटेनिंग है सस्पेंसफ़ुल है और जेना ऑर्टेगा की परफ़ॉर्मेंस दमदार है, मै इसे रेटिंग दूँगा 3.5/5 लेकिन इस सीरीज़ में और भी ज़्यादा बेहतर होने का पोटेंशियल है।
READ MORE
Biggboss 19: बिगबॉस के घर में टीवी सीरियल झनक की यह अदाकारा आ सकती है नज़र ,जाने पूरी खबर
Biggboss 19 Divyanka Tripathi: बिगबॉस 19 में एंट्री लेने पर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी