ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की द रॉयल्स की रिलीज डेट आ गई है

by Anam
Web series The royals release date

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘द रॉयल्स’ काफी दिनों से चर्चा में थी फिल्म का टीजर फरवरी 2025 को रिलीज हुआ था जिस में अविराज और सोफिया की केमेस्ट्री और नोंकझोंक की झलक दिखी थी जिसके बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

इस फिल्म को देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा मेकर्स ने रिलीज डेट की घोषणा कर दी है चलिए जानते हैं क्या है फिल्म की रिलीज डेट और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे देख पाएंगे।

क्या होगी रिलीज डेट:

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर स्टारर द रॉयल्स एक रोम कॉम सीरीज है जिसका निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने किया है वहीं सीरीज का लेखन वीणा शर्मा ने किया है।दर्शक इस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए काफी उत्सुक थे जो मेकर्स ने बता दी है।यह सीरीज 9 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

क्या है सीरीज की कहानी:

पूरी तरह से सीरीज की कहानी तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी।फिलहाल जानकारी यह है की यह सीरीज दो अलग अलग दुनिया के लोगों के इर्द गिर्द घूमती है।

जहां एक तरफ है अविराज जो मोरपुर राजघराने का बेफिक्र राजकुमार है।जिसे पोलो खेलने का शोक है।वहीं दूसरी तरफ है सोफिया जो एक महत्वकांशी और स्वतंत्र लड़की है जो अपने करियर को सबसे ऊपर रखती है।इन दोनों की मुलाकात तब होती है जब अवीराज का परिवार फाइनेंशियल प्रॉब्लम से जूझ रहा होता है और फिर कहानी में आता है ट्विस्ट जिसे देखने के लिए इस सीरीज का इंतजार करना होगा।

इस सीरीज में राजघरानों का शानदार माहौल रॉयल लाइफ की चमक दमक के साथ आज के भारत की कारपोरेट दुनिया को एक साथ दिखाने की कोशिश की गई है।

Web Series The Royals Release Date 2

सीरीज की बेहतरीन कास्ट:

बात करे सीरीज की कास्ट की तो इसमें एक से बढ़कर एक मंझे हुए कलाकर देखने को मिलने वाले है।भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर इस सीरीज में भूमिका में है इसके अलावा जीनत अमान जैसी अदाकारा भी एक अहम किरदार निभा रही है और यह उनकी पहली नेटफ्लिक्स सीरीज है। सीरीज में साक्षी तंवर,नौरा फतेही,चंकी पांडे, डीनों मौर्य,मिलिंद सोमन और काव्या त्रेहान जैसे कलाकार भी शामिल है जो अपने अभिनय से सीरीज को और भी ज्यादा मजबूत बना सकते है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हंटेड 3D विक्रम भट्ट की नई फिल्म की पहली झलक।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts