Weak Hero Class 3 Release Information: जानिए कब तक रिलीज़ हो सकता है दिलचस्प कहानी के साथ बने कोरियन शो का थर्ड पार्ट

Weak Hero Class 3 Release Information

Weak Hero Class 3 Release Information: कोरियन लैंग्वेज में एक के बाद एक शो हमे देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें से कुछ की कहानी इतनी ज्यादा इफेक्टिव होती है कि हमें पूरी तरह से मोहित कर लेती है। उन्हीं बेस्ट कोरियन शोज में से एक है वीक हीरो क्लास 2 जिसे दर्शकों ने उसकी अनोखी स्टोरी लाइन की वजह से बहुत ज्यादा पसंद किया है। लेकिन अगर रियलिटी को देखा जाए तो यह जो अभी अंडररेटेड शोज में आता है क्योंकि जितनी ज्यादा ऑडियंस इसे मिलनी चाहिए थी उसमे कमी देखने को मिली है।

वीक हीरो क्लास 3 आना है कन्फर्म:

जिस तरह से इस शो का अंत किया गया है उससे एक बात तो पूरी तरह से पक्की है कि इसका अगला सीजन भी दर्शकों के लिए बनाया जायेगा। इस खबर की कन्फर्मेशन इससे भी होती है के जिस वेबटून पर इस शो को बनाया गया है उसका आगे का बहुत सारा कंटेंट अभी बाकी रहता है। तो ये कहा जा सकता है कि अभी इसका अगला सीजन भी इंट्रस्टिंग कहानी के साथ देखने को मिलेगा।

Weak Hero Class

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

क्या वीक हीरो क्लास 3 हिंदी में रिलीज होगा?

अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने निकल कर आ रही है उसके अकॉर्डिंग मेकर्स ने इसके थर्ड सीजन पर काम करना भी शुरू कर दिया है। अभी शो अपने प्रि प्रोडक्शन वर्क की स्टेज में है। शो को बनाने से पहले के सभी ऑफिशियल काम को पूरा किया जा रहा है।

लेकिन आप में से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे कि क्या यह शो हमें हिंदी में देखने को मिलेगा तो आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इसके सीजन 1 की हिंदी डबिंग तब तक नहीं की थी जब तक इसके सीजन 2 को रिलीज नहीं किया गया था।

फिर सीजन 2 की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों सीजन को एक साथ हिंदी डब करके रिलीज किया गया था। अब क्योंकि इसके सीजन 2 को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है तो नेटफ्लिक्स इसके थर्ड सीजन पर भी काम करना जरूर चाहेगा। नेटफ्लिक्स कभी भी फायदे के सौदे को गवाता नहीं है। वीक हीरो क्लास 2 ने अच्छी खासी विवरशिप नेटफ्लिक्स को दी है तो इसका अगला सीजन भी नेटफ्लिक्स के साथ ही रिलीज़ किया जायेगा।

Weak Hero Class Season 2

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

कब रिलीज़ होगा वीक हीरो क्लास 3?

अगर आप ऑल ऑफ अस आर डेड के फैन है तो आपको पता होगा कि इसके अगले सीजन का बहुत लम्बा इंतजार दर्शकों को करना पड़ा है।2022 से अभी तक इसका सीजन 2 रिलीज़ नहीं हो पाया है। लेकिन एक हीरो का सीजन 1 2022 में रिलीज किया गया था जिसके बाद सीजन 2 साल के बाद 2025 में रिलीज कर दिया गया है। अगर मेकर्स इसी स्ट्रेटजी के अनुसार चलेंगे तो वीक हीरो सीजन 3 को 2027 के शुरुआत में रिलीज कर दिया जाएगा। क्योंकि शो का प्रोडक्शन वर्क अभी से शुरू कर दिया गया है।

READ MORE

Pump Up the Healthy Love Episode 11 Release Date: वीक हीरो क्लास 2 और व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजरिन्स जैसे शो के कलाकार का एक और रोमांटिक शो

Khan Sir Wife Name: खान सर की पत्नी का नाम जानें।

Rana Naidu Season 2 Trailer: राणा नायडू सीज़न 2 ट्रेलर।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Optimized Notification Watermark