वीक हीरो का सीजन 2 रिलीज हो चुका है ,नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल से सीजन 2 रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का उतना ही प्यार मिल रहा है, जितना इसके सीजन 1 को मिला था।
अब जिन लोगों ने सीजन 2 देखकर खत्म कर लिया है उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि वीक हीरो का सीजन 3 कब तक रिलीज किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि नेटफ्लिक्स की ओर से क्या पुष्टि सामने आ रही है और वीक हीरो के सीजन 3 को कब तक रिलीज किया जा सकता है।
वीक हीरो क्लास 1 सीजन 3
जब से भारत में वीक हीरो क्लास 1 को रिलीज किया गया तब से इस शो के प्रति लोगों की उत्सुकता एक अलग स्तर पर देखने को मिली है। वीक हीरो क्लास 1 का दूसरा सीजन भी हिंदी डबिंग के साथ रिलीज हो चुका है।अब बात करते हैं इसके तीसरे सीजन की, कि यह कब तक हिंदी डबिंग में उपलब्ध होगा।
अगर आपने इसका दूसरा सीजन देख लिया है तो आप अच्छे से जानते होंगे कि इसमें भी एक क्लिफहैंगर छोड़ा गया है जो यह संकेत देता है कि इसका तीसरा सीजन भी देखने को मिलेगा।
सीजन 2 में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हमें अभी तक नहीं मिले। सीजन 2 के अंतिम एपिसोड में बगजिन के किरदार के साथ जो होता है उसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। अगर मेकर्स चाहें तो वे आसानी से इसका सीजन 3 बना सकते हैं। इसके अलावा यहाँ एक नया ग्रुप भी शुरू होता दिखाई देता है जिससे एक बार फिर नए स्टूडेंट्स वही सब चीजें फेस करेंगे जो सीजन 1 और 2 में देखने को मिली थीं।

क्या बन सकता है वीक हीरो का सीजन 3?
हम सभी के दिमाग में बस यही सवाल घूम रहा है कि क्या इसके मेकर्स इसका सीजन 3 बनाएंगे या नहीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चला है कि वीक हीरो के मेकर्स अपनी ओर से इस पर काम शुरू कर चुके हैं। अब बस इंतजार है नेटफ्लिक्स की हामी का, कि कब नेटफ्लिक्स कहेगा कि शूटिंग शुरू की जाए।
सीजन 2 का प्रोडक्शन भी नेटफ्लिक्स के द्वारा ही किया गया था। अगर हमें वीक हीरो का दूसरा सीजन देखने को मिला तो इसमें नेटफ्लिक्स की बड़ी भूमिका थी। इसी तरह अगर नेटफ्लिक्स ने सीजन 3 को लेकर हरी झंडी दिखा दी तो हम जैसे वीक हीरो के फैंस की तो बल्ले-बल्ले हो जाएगी। लेकिन नेटफ्लिक्स ऐसा क्यों करेगा?
नेटफ्लिक्स तब ऐसा करेगा, जब वीक हीरो के सीजन 2 को अच्छी व्यूअरशिप मिलेगी। शुरुआती रुझानों से तो यही पता चल रहा है कि जिस तरह सीजन 1 को दर्शकों ने पसंद किया था, ठीक उसी तरह सीजन 2 को भी पसंद किया जा रहा है।

सीजन 3 कब तक देखने को मिलेगा?
सामान्य तौर पर अगर बात की जाए तो ज्यादातर कोरियन शो आने में काफी समय लेते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर इसका सीजन 3 बनता है तो इसके रिलीज होने में लगभग दो साल का समय आसानी से लग सकता है क्योंकि पहले और दूसरे सीजन के बीच भी लगभग दो साल से ज्यादा का गैप रहा है।
इसलिए, 2027 तक आपको इसके तीसरे सीजन का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि मेकर्स के पास सीजन 3 का कंटेंट मौजूद है। जैसे ही नेटफ्लिक्स की ओर से हरी झंडी मिलेगी कहानी को तैयार करना शुरू कर दिया जाएगा। सीजन 3 में नए-नए किरदार भी देखने को मिलेंगे।
READ MORE