Weak Hero Class 1 Season 2 रिलीज़ कन्फर्म

Weak Hero Class 1 Season 2 release confirmed

Weak Hero Class 1 Season 2 release confirmed:IMDb की ओर से 8.5 रेटिंग पाने वाला वीक हीरो जब रिलीज़ किया गया था तब इस शो ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया, पर धीरे-धीरे इसने स्पीड पकड़ी और यह शो लोगों को पसंद आने लगा। धीरे-धीरे शो इतना पसंद किया गया कि नेटफ्लिक्स ने इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया।

अब लोग योन शी-युन के किरदार को दोबारा से देखने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने खुद इसके सीज़न 2 के बारे में बताया है। नेटफ्लिक्स के द्वारा ये बताया गया है कि वीक हीरो क्लास वन का सीज़न 2 को 2025 में ही रिलीज़ कर दिया जाएगा, वो भी दूसरी तिमाही में रिलीज़ करेंगे, मतलब अप्रैल, मई, जून में से किसी भी महीने में वीक हीरो क्लास वन रिलीज़ की जा सकती है, वो भी हिंदी में।

ब्लैक मिरर

ब्लैक मिरर के सीज़न 7 का इंतज़ार हम सब को बेसब्री से है। अब आखिरकार इंतज़ार के बाद नेटफ्लिक्स ने इसके सीज़न 7 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है और इस ट्रेलर में बता दिया है कि यह सीरीज़ कब तक आने वाली है। ब्लैक मिरर अप्रैल 10 को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक हैं चार्ली ब्रूकर। इस सातवीं सीरीज़ में टोटल 7 एपिसोड होंगे।

द लास्ट ऑफ अस सीज़न 2

यह एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिप्टिक ड्रामा है। इसका सीज़न 2 13 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा,वो भी हिंदी में। तो अब तैयार हो जाइए द लास्ट ऑफ अस सीज़न 2 को जियो हॉटस्टार पर देखने के लिए।

आयरनहार्ट

मार्वल की अगली सीरीज़ आयरनहार्ट को 24 जून से जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। सीरीज़ की सबसे अच्छी बात यही है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया जाना है।

स्क्विड गेम

स्क्विड गेम का तीसरा सीज़न नेटफ्लिक्स पर 27 जून 2025 को देखने को मिलेगा।

एलिस इन बॉर्डरलैंड

एलिस इन बॉर्डरलैंड के लिए नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है कि यह सीरीज़ सितंबर में रिलीज़ होने वाली है, पर अभी तक इसकी कन्फर्म रिलीज़ डेट को नहीं बताया गया है। पर यह बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस सीरीज़ को सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है।

READ MORE

Promised Hearts:हल्का फुल्का रोमांस और ड्रामा लेकर आयी है,नेटफ्लिक्स की ये नई फिल्म।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now