Way Back Love Review:इमोशंस और प्यार के बैलेंस वाला ये शो कोरियन ड्रामालवर्स के लिए।

Way Back Love Review

कोरियन ड्रामा को पसंद करने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन मिनी सीरीज रिलीज़ कर दी गयी है जिसका प्रीमियर पहले दो एपिसोड के साथ 3 अप्रैल 2025 को किया गया था। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिसमें से चौथा और पांचवा एपिसोड 10 अप्रैल 2025 को और लास्ट दो एपिसोड छः और सात को 17 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है।

कोरियन लैंग्वेज में बनी कई फ़िल्में और शोज आपने पहले भी देखे होंगे लेकिन जिस तरह से इस शो में करैक्टर्स की क्यूटनेस के साथ इमोशंस को बैलेंस किया गया है,इस शो को खास बनाता है।शो की कहानी मुख्य रूप से फीमेल करैक्टर के चारों ओर घूमती है जिसमें एक प्यारी लवस्टोरी के साथ कई सारे इमोशनल मोमेंट्स भी देखने को मिलेंगे।

इसके सभी एपिसोड आपको viki के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेंगे हिंदी लैंगवेज में तो अवेलेबल नहीं है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल में देखने को मिल जायेगा। एपिसोड के अगर ड्यूरेशन की बात करें तो 45 मिनट है।लव रोमांस फैंटसी और मेलॉड्रामा से भरपूर इस सीरीज ने आईएमडीबी पर 8.5 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की है क्योंकि दर्शकों के द्वारा यह बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है।

कैसी है कहानी?

कहानी की शुरुआत एक ऐसे कपल से होती है जो कॉलेज टाइम से एक दूसरे के फ्रेंड है। जिसमें से लड़की बहुत ही चुलबुली और तेज तर्रार होती है लेकिन उसके विपरीत शो का मेन लीड कैरेक्टर बहुत ज्यादा शांत स्वभाव का होता है। इन दोनों के बीच स्कूल टाइम से एक दूसरे को छेड़ना मस्ती करना सब चलता रहता है।

अगले एपिसोड में कहानी 6 साल आगे की दिखाई जाएगी जब फिल्म की मेन लीड करैक्टर का स्वभाव पूरी तरह से बदल गया है अब वो बिलकुल शांत हो चुकी है। क्योंकि कहानी में आगे जो हिंट देखने को मिलते हैं उसके अनुसार हीरोइन की नाम की वजह से हीरो की मौत होती है।

अब आगे इंटरेस्टिंग मोड तब आता है जब हीरोइन को एक बार फिर से मौका मिलता है अपने सबसे अच्छे दोस्त और पहले प्यार के साथ उन पलों को जीने का जिनके मीठे सपने उसने पहले से सज़ा रखे थे।क्या इस लड़की के सभी प्यार भरे सपने पूरे होंगे या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस मिनी सीरीज के सभी एपिसोड देखने होंगे।

फिल्म की खासियत:

शो में हीरो हीरोइन के बदलते हुए स्वभाव शो के प्लस पॉइंट्स है जो दर्शकों को आगे की कहानी के लिए बांध कर रखने का काम करते है। उसके साथ ही कॉलेज के दोस्त अपने दोस्तों की मदद के लिए क्या क्या कर सकते है ये सब आपको इस शो में देख कर दोस्ती का असली मतलब समझ आएगा।हर एक सीन जिस तरह से हैप्पी मोमेंट के बाद एक इमोशनल मोमेंट में बदल जाता है शो का सोल टचिंग पॉइंट्स है।

निष्कर्ष:

अगर आपको प्यार ओर इमोशन्स के परफेक्ट बैलेंस वाले शो देखना पसंद है जिसमें हीरोइन की बदलती हुई दशा के साथ फिल्म की स्टोरी लाइन आपको पूरी तरह से कनेक्ट कर लेगी पूरी कहानी जानने के लिये। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस कोरियन शो को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Lost Bullet 3:एक्शन और थ्रीलर के डबल डोज़ के लिये जाने पार्ट 3 की रिलीज़ डेट

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now