Watch Twisters in Hindi on Jio Cinema:ली इसाक चुंग के निर्देशन में बनी अमेरिकन फिल्म “ट्विस्टर्स” जो की 8 जुलाई 2024 को रिलीज़ की गयी थी 2 घंटे 22 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ड वाइड $371 मिलियन की कमायी की है।
हिंदी दर्शको को इस फिल्म का ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से था।अब उसी इंतज़ार को खत्म करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट निकल कर आ चुकी है वो भी हिंदी भाषा में ,तो आइये जानते है कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ट्विस्टर्स को हिंदी में रिलीज़ किया जाना है।
PIC CREDIT X
ट्विस्टर्स ओटीटी रिलीज़ डेट
ट्विस्टर्स 1996 में आयी एक फिल्म का सीक्वल है। अगर आपने 1996 में रिलीज़ हुई ट्विस्टर्स को नहीं भी देखा है तो कोई दिक्कत नहीं है यह फिल्म आपको समझ आजायेगी। पहले इस फिल्म को रेंटल बेस पर बुक मई शो के प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया गया है और फाइनली इसे आप जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी और इंग्लिश में 18 दिसम्बर से देख सकेंगे।
अगर आपने ट्विस्टर्स को सिनेमा घरो में मिस कर दिया है तब आप इसे 18 दिस्मबर वेडनेस डे के दिन पर जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर सकते है एक छोटे से रिचार्च प्लान के साथ वो भी हिंदी डबिंग में।
कैसी है ट्विस्टर्स
यह एक आपदा रोमांचक फिल्म है। इस फिल्म के विजुवल और वीएफएक्स की जितनी भी तारीफ की जाये वो कम है। जो घटनाये फिल्म में दिखायी गयी है वो पूरी तरह से आप को खुद के साथ जोड़ लेती है। इसमें आपको एक्साइटमेंट के साथ थ्रिल भी देखने को मिलता है।
जिस तरह से बवंडर आता है और सब को उड़ा कर ले जाता है वह देखना काफी रोमांचकारी है।इस फिल्म को आप ग्लेन पॉवेल की वजह से भी देख सकते है जिनकी एक फिल्म हिटमैन आयी थी और हिटमैन में इन्होने बहुत शानदार अभिनय किया था।
READ MORE