देखिये इस हफ्ते OTT पर इंटरनेशनल फिल्मे

by Anam
watch this International films on OTT this week

watch this International films on OTT this week:दोस्तो ओटीटी प्लेटफार्म पर आज कल हर दिन एक नई सीरिज आती है और सबसे अच्छी बात ये है आप की ओटीटी पर केवल इंडियन सीरीज ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशो में बनी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं।

तो हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको कुछ नई वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है जिनकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।तो बात करते हैं इस हफ्ते आने वाली सीरीज के बारे में।

सिंकहोल-  ये एक कोरियाई डेज़स्टर मूवी है और अगर आप डेज़स्टर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही आने वाली है।साथ ही अच्छी बात है कि इसका हिंदी संस्करण आ गया है तो आप इसे हिंदी भाषा में देख पाएंगे।ये वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो गई है।

डिलीविरेंस – ये फिल्म 30 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी अगर आप हॉरर सस्पेंस  ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी।साथ ही आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी डब में उपलब्ध होगी।

स्ट्रेंज डार्लिंग – बात करे स्ट्रेंज डार्लिंग फिल्म की तो ये फिल्म एक हॉरर मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है,और बताया जा रहा है कि ये अमेज़न प्राइम पर हिंदी डब में आने वाली है।
देखा जाए तो काफी सारी हॉरर ड्रामा फिल्म ओटीटी पर आने वाली है और कुछ आ भी चुकी है तो अगर आप भी हॉरर फिल्म पसंद करते हैं तो आपका समय बहुत अच्छे से पास होने वाला है।

टेलस् आफ दा वाकिंग डेड – इसी के साथ एक हॉरर फिल्म की बात करें तो साल 2022 में आई टेलस् आफ दा वाकिंग डेड को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है और ये भी एक हॉरर ड्रामा फिल्म है,जिसे डरावनी फिल्म प्रेमियों ने काफी पसंद किया था तो अगर आपको भी ये फिल्म देखनी है तो आप अमेज़न प्राइम पर हिंदी भाषा वालों के लिए दुख की बात कर सकते हैं, ये फिल्म अभी अंग्रेजी में रिलीज़ की गयी है।

दोस्तो, ये तो थी उन फिल्मों की बात जो आ गई है या फिर आने वाली है इसके साथ हम बात करेंगे जेन वी मूवी की जिसका कई फैंस इंतजार कर रहे हैं आपको बताएं ये फिल्म काफी समय से तैयार हो रही थी जेन वी के सीजन 2 की शूटिंग अगले साल तक पूरी हो जाएगी और अगले साल अगस्त के महीने में ये फिल्म आप देख पाएंगे। अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

” थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी बाहों को दीजिए आज की रात मजा हुस्न का आँखों से लिजिय”Stree 2 Song Aaj Ki Raat Review

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment