Watch the movie Azaad for just 99 rupees:अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘आज़ाद‘ सुर्खियों में बनी हुई है और यह इसलिए नहीं, कि इसमें अजय देवगन ने काम किया है बल्कि इसलिए सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि फिल्म आजाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो नए कलाकार कदम रखने वाले हैं।
जिनमें रवीना टंडन की बेटी ‘रशा थडानी’ और अजय देवगन के भांजे ‘अमन देवगन‘ शामिल हैं। “अमन देवगन अजय की बहन नीलम देवगन के बेटे हैं”, और मामा होने के नाते अजय ने इन्हें आजाद से बॉलीवुड में लॉन्च करने का मौका दिया है।
कल 17 जनवरी 2025 के दिन फिल्म आज़ाद को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा, इसके पहले दिन के टिकट को मात्र 99 रुपए रखा गया है, जिसके लिए आज से बुकमायशो ने एडवांस बुकिंग विंडो ओपन कर दिया है।
क्या है आज़ाद की कहानी-
फिल्म की कहानी काफी सिंपल है जिसमें अजय देवगन ने मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का किरदार निभाया है। जिन्होंने 18 जून 1576 ईस्वी में हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा। जिसमें उनका सामना मुगल सम्राट अकबर से हुआ था।
हालांकि महाराणा प्रताप के पास केवल 8 हज़ार से 10000 लड़ाके थे तो वहीं मुगलों की सेना में तकरीबन 40000 से भी ज्यादा लोग थे। जिसे देखते हुए महाराणा प्रताप ने अपने इस युद्ध को हल्दीघाटी में लड़ने का प्लान बनाया क्योंकि यह एरिया चौड़ाई में काफी कम था और प्लान के मुताबिक चौड़ाई कम होने के कारण मुगलों के 40,000 सैनिक युद्ध के लिए एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते थे।
हालांकि युद्ध मैं जीत मुगलों की हुई जीत के बावजूद भी भले ही वे आगे नहीं बढ़ पाए पर फिर भी महाराणा प्रताप पराजित हो गए। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब युद्ध के दौरान जान बचाते हुए महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक ने एक ऐसी छलांग लगाई जिसे कोई भी मामूली घोड़ा नहीं लगा सकता ,जिससे वे जंग के मैदान से सही सलामत बाहर निकल सके और उनकी जान बच गई, उनके इसी घोड़े की कहानी को फिल्म आजाद में दिखाया गया है।
फिल्म इमरजेंसी से सीधी टक्कर-
आने वाले शुक्रवार को फिल्म आजाद के साथ कंगना रनौत की इमरजेंसी भी रिलीज होगी। जिसकी हाईप आजाद से भी ज्यादा है, जिसका कारण इमरजेंसी की विवादित कहानी है। जिसमें कुछ ऐसे मुद्दों को उठाया गया है जो एक खास पॉलीटिकल पार्टी की छवि को खराब कर सकती है।
इसी कारण काफी लंबे समय से सेंसर बोर्ड फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दे रहा था। पर अब फाइनली इसे कल फिल्म आजाद के साथ रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि इमरजेंसी किसी भी तरह के खास टिकट प्राइज़ के साथ रिलीज नहीं होगी।
सोनू की फिल्म फतेह भी मैदान में –
बीते शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म फतेह जिसे अब बॉक्स ऑफिस पर पूरा एक हफ्ता हो चुका है। फतेह के भी टिकट प्राइस को घटाकर 99 रुपए कर दिया गया है। जोकि सीधे तौर पर आज़ाद को टक्कर देगी।अब देखना यह होगा, की इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बाज़ी को कौन जीतेगा।