देखें फ़िल्म आज़ाद मात्र 99रुपए में।

Azaad 99 Rupeesदेखें फ़िल्म आज़ाद मात्र 99रुपए में।

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘आज़ाद’ सुर्खियों में बनी हुई है और यह इसलिए नहीं, कि इसमें अजय देवगन ने काम किया है बल्कि इसलिए सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि फिल्म आजाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो नए कलाकार कदम रखने वाले हैं।

जिनमें रवीना टंडन की बेटी ‘रशा थडानी’ और अजय देवगन के भांजे ‘अमान देवगन’ शामिल हैं। “अमान देवगन अजय की बहन नीलम देवगन के बेटे हैं”, और मामा होने के नाते अजय ने इन्हें आजाद से बॉलीवुड में लॉन्च करने का मौका दिया है।

कल 17 जनवरी 2025 के दिन फिल्म आज़ाद को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा, इसके पहले दिन के टिकट को मात्र 99 रुपए रखा गया है, जिसके लिए आज से बुकमायशो ने एडवांस बुकिंग विंडो ओपन कर दिया है।

क्या है आज़ाद की कहानी

फिल्म की कहानी 1920 के दशक के भारत पर आधारित है जिसमें अमान देवगन ने एक युवा अस्तबल लड़के गोविंद का किरदार निभाया है। जिन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी विक्रम सिंह के घोड़े आजाद के साथ गहरा बंधन बनाया है।

हालांकि विक्रम सिंह के पास एक मजबूत घोड़ा आजाद था तो वहीं ब्रिटिश और जमींदारों की सेना में तकरीबन हजारों लोग थे। जिसे देखते हुए गोविंद ने अपने इस संघर्ष को जंगलों में लड़ने का प्लान बनाया क्योंकि यह एरिया चौड़ाई में काफी कम था और प्लान के मुताबिक चौड़ाई कम होने के कारण दुश्मनों के सैनिक युद्ध के लिए एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते थे।

हालांकि संघर्ष में जीत दुश्मनों की हुई जीत के बावजूद भी भले ही वे आगे नहीं बढ़ पाए पर फिर भी गोविंद पराजित हो गए। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब संघर्ष के दौरान जान बचाते हुए गोविंद के घोड़े आजाद ने एक ऐसी छलांग लगाई जिसे कोई भी मामूली घोड़ा नहीं लगा सकता ,जिससे वे जंग के मैदान से सही सलामत बाहर निकल सके और उनकी जान बच गई, उनके इसी घोड़े की कहानी को फिल्म आजाद में दिखाया गया है।

फिल्म इमरजेंसी से सीधी टक्कर

आने वाले शुक्रवार को फिल्म आजाद के साथ कंगना रनौत की इमरजेंसी भी रिलीज होगी। जिसकी हाईप आजाद से भी ज्यादा है, जिसका कारण इमरजेंसी की विवादित कहानी है। जिसमें कुछ ऐसे मुद्दों को उठाया गया है जो एक खास पॉलीटिकल पार्टी की छवि को खराब कर सकती है।

इसी कारण काफी लंबे समय से सेंसर बोर्ड फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दे रहा था। पर अब फाइनली इसे कल फिल्म आजाद के साथ रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि इमरजेंसी किसी भी तरह के खास टिकट प्राइज़ के साथ रिलीज नहीं होगी।

सोनू की फिल्म फतेह भी मैदान में

बीते शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म फतेह जिसे अब बॉक्स ऑफिस पर पूरा एक हफ्ता हो चुका है। फतेह के भी टिकट प्राइस को घटाकर 99 रुपए कर दिया गया है। जोकि सीधे तौर पर आज़ाद को टक्कर देगी। अब देखना यह होगा, की इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बाज़ी को कौन जीतेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Daredevil: Born Again Trailer: 5 साल बाद, ब्लाइंड सुपरहीरो की वापसी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment