दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म मेरे हसबैंड की शादी है को फाइनली काफी इंतजार के बाद अब यूट्यूब के “डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी “नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।
पिछले तीन दिनों में ही इस फिल्म को 7.6 मिलियन लोगों ने देखा है। फिल्म के प्रोड्यूसर हैं जयंत घोष और रिया घोष और इसका निर्देशन किया गया है मंजुल ठाकुर के द्वारा दिनेश लाल यादव के साथ फीमेल कलाकार में आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी दिखाई दे रही हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की श्रेणी में आती है।
कहानी
कहानी राजू (निरहुआ) और रानी (आम्रपाली दुबे) के इर्द-गिर्द घूमती है यह दोनों पति-पत्नी हैं थोड़ी बहुत नोक-झोक के साथ ये अपनी जिंदगी को बहुत प्यार भरे अंदाज में जी रहे होते हैं शादी के कुछ समय बाद भी जब इनका बच्चा नहीं होता,तब रानी अपने पति राजू की दूसरी शादी करवाना चाहती है काजल राघवानी से।

यहां हंसी मजाक प्यार रोमांस के साथ कुछ इमोशनल सीन भी देखने को मिलते हैं दिनेश लाल यादव की यह फिल्म कुछ-कुछ सलमान खान की फिल्म जिसे अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था चोरी चोरी चुपके चुपके से मिलती-जुलती लगती है। जहां राजू शादी नहीं करना चाहता वहीं रानी राजू को शादी करने के लिए मजबूर करती है तरह-तरह की योजनाएं बनाकर।
जिस फिल्म में संजय पांडे हों भला वह हंसी का तड़का न लगे ऐसा कैसे हो सकता है निरहुआ-आम्रपाली की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। पूरी फिल्म को वही भोजपुरी अंदाज में पेश किया गया है जहां गीत-संगीत गांव की सिनेमाटोग्राफी निरहुआ का देसी लुक देखने को मिलता है।

क्यों देखें यह फिल्म
अगर आप निरहुआ के फैन हैं तो यह फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए वो भी इसके कंटेंट की वजह से साथ ही फिल्म में जिस तरह से निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को पेश किया गया है उसे देखकर काफी मजा आता है। यहां भावात्मक दृश्य के साथ-साथ म्यूजिक और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है।
फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं पति-पत्नी का रिश्ता क्या होता है यहां इस विषय पर खुलकर चर्चा की गई है जहां निरहुआ के प्रति आम्रपाली का प्यार के साथ बलिदान देखने को मिलता है। अगर आप स्ट्रेस और डिप्रेशन की जिंदगी से थोड़ी राहत लेना चाहते हैं तो मेरे हसबैंड की शादी है को यूट्यूब पर बिना एक रुपये खर्च किए देख सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Jyoti Singh Ka Viral Video: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का वायरल वीडियो।


