देवकीनंदन वासुदेव को यूट्यूब पर अब मुफ्त में देखें

DEVIKINANDAN VASUDEVA

देवकीनंदन वासुदेव भारतीय तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे 2024 में सिनेमाघर में रिलीज किया गया था फिल्म के मुख्य कलाकारों में अशोक गल्ला,देवयानी,मनसा वाराणसी,देवदत्त नागे देखने को मिलते हैं अधीर जैसी फिल्म बनाने वाले प्रशांत वर्मा ने इसका निर्देशन किया है।

देवकीनंदन वासुदेव को आईएमडीबी की ओर से 9.1 की रेटिंग मिली है इस रेटिंग पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कुछ समय पहले बोट के माध्यम से आईएमडीबी की फ़र्ज़ी वोटिंग दिलाई जा रही थी। देवकीनंदन वासुदेव इतनी अच्छी फिल्म नहीं है के इसे 9.1 की रेटिंग मिल सके।

देवकीनंदन वासुदेव अब यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध करा दी गई है इस फिल्म को आर के डी स्टूडियो जिस पर 25.6 मिलियन के सब्सक्राइबर है और इसे आरकेडी स्टूडियो के द्वारा ही हिंदी में डब्ड भी करवाया गया है इन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर अब देवकीनंदन वासुदेव को अपलोड कर दिया है जहा आपको यह फिल्म हिंदी डब्ड भाषा में देखने को मिल जाएगी।

क्या है कहानी देवकीनंदन वासुदेव की

एक छोटे से गांव में हंस राजू नाम का एक गुंडा है अब जो भी हंसराजू के खिलाफ जाता है ये उसे मार देता है और यह इतना निर्दयी है के सभी गांव वालों की जमीन को हड़पना चाहता है हंसराजू के दबंग होने की वजह से गांव वाले इससे डरते हैं हंसा की एक बहन भी होती है या अपने बहन और बहनोई को अपने साथ ही रखता है।

जब राजू की बहन गर्भवती होती है तब वह एक पंडित के कहने पर काशी पूजा करने के लिए जाता है क्युकी हंसा धार्मिक तो होता ही है साथ ही बहुत बड़ा अंधविश्वासी भी है काशी में एक अघोरी बाबा के द्वारा हंसा को बताया जाता है कि तुम्हारी मौत का जिम्मेदार तुम्हारी बहन से होने वाला बच्चा होगा उसी के हाथो तुम्हारा वध निश्चित है यह सुन कर हंसा भयभीत हो जाता है। अब आगे क्या होता है यह सब आपको फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा

देवकीनंदन वासुदेव का फुल रिव्यु पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment