भारत के चेन्नई स्थित “इंडो ओवरसीज फिल्म्स” नाम की कंपनी 1985 से भारत में चाइनीज फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।
इस कंपनी ने अभी तक चाइना के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपर स्टार “जैकी चैन” की 46 फिल्मों का भारत में डिस्ट्रीब्यूशन किया है। यह चाइनीज फिल्मों को थिएटर, ओटीटी और वीओडी पर वितरित करते हैं। इनके द्वारा बहुत सी चाइनीज फिल्मों को अमेज़न प्राइम, ज़ी5, जियो सिनेमा और जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इंडो ओवरसीज फिल्म्स के द्वारा हिंदी डबिंग में बहुत सी चाइनीज फिल्में इनके यूट्यूब चैनल “इंडो ओवरसीज फिल्म्स” पर फ्री में देखने को मिल जाती हैं। अगर आप चाइनीज सिनेमा के फैन हैं और चाइनीज फिल्में देखना पसंद करते हैं, तब किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत नहीं है। इनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर बहुत सी चाइनीज फिल्मों को हिंदी डबिंग के साथ मुफ्त में देखा जा सकता है।
आइए जानते हैं इंडो ओवरसीज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ चाइनीज फिल्मों के बारे में।
१-वर्मिन किंग (Vermin King)
यह एक हॉरर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे 7 जनवरी से इंडो ओवरसीज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर फ्री में उपलब्ध करवाया गया है। इसकी हिंदी डबिंग ठीक-ठाक है। कहानी की शुरुआत एक जेल से की जाती है, जहां चूहों के आतंक की सूचना मिलती है, पर कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह चूहे नहीं, बल्कि भूत-प्रेत का काम है। इसी की गुत्थी सुलझाने के लिए जेल में मास्टर डी को भेजा जाता है। अब यह चूहों का आतंक है या कोई रहस्यमय मानव, इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको यह फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।
२-किंग शार्क (King Shark)
किंग शार्क एक एडवेंचर से भरी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक दवा कंपनी समुद्र के अंदर जैव-फार्मास्युटिकल की प्रयोगशाला चला रही होती है। इस प्रयोगशाला में कैंसर की दवा बनाने पर रिसर्च की जा रही है। इनका यह मानना है कि शार्क के अंदर कुछ ऐसा होता है, जिससे कैंसर जैसे खतरनाक रोग पर विजय पाई जा सकती है। पर कहानी में उस वक्त नया मोड़ आ जाता है, जब शार्क इंसानों को खाने लगती है। यह रिसर्च उतनी आसान नहीं, जितनी इन वैज्ञानिकों को लग रही थी। यही सब उथल-पुथल के साथ आपको यह फिल्म हिंदी डब्ड में इंडो ओवरसीज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी।
३-किंग जियान (King Xian)
यह डरावनी और रहस्य से भरी हुई फिल्म है। कहानी अपने पहले सीन से ही दर्शकों को खुद से जोड़ लेती है। एक छोटे कस्बे में एक लड़की गर्भवती हो जाती है। अब इस बात की जानकारी किसी को नहीं होती कि इस बच्चे का बाप कौन है। लड़की की मां अपनी लड़की को कुंवारी बनाने के लिए एक जादूगरनी के हाथों थोड़े पैसे लेकर बेच देती है।
यह जादूगरनी औरत एक प्राचीन मंदिर में रहती है, जहां किसी को भी जाने की हिम्मत नहीं होती। लोगों का ऐसा मानना है कि उस जगह पर भूतों का वास है। कहानी पढ़ने में जितनी साधारण लग रही है, असल में उतनी है नहीं। बहुत सारे हॉरर मिस्ट्री के साथ आपको यह फिल्म देखनी होगी, जो कि हिंदी में उपलब्ध है, वो भी एकदम फ्री में।
इस फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 6.8 की रेटिंग मिली है।
4-लॉन्गलिंग मिस्ट्री ग्रोटोज़ (Longling Mystery Grottos)
यह एक्शन एडवेंचर खोज पर आधारित फिल्म है। कहानी की शुरुआत होती है पांच दोस्तों से, जो एक चोरी को अंजाम देते हैं। जिनमें से एक दोस्त पकड़ा जाता है। इस दोस्त को छुड़ाने के लिए जरूरत पड़ती है एक लिपि नाम की वस्तु की, जिसे ढूंढने के लिए ये निकल पड़ते हैं।
इसके मेन लीड कैरेक्टर को एक श्राप भी मिला होता है, जिस श्राप से इनके पूर्वज भी गुजर चुके हैं। अब कैसे ये इस श्राप से मुक्ति पाकर अपने दोस्त को छुड़ाते हैं, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
5-अपेक्स प्रिडेटर (Apex Predator)
यह एक एक्शन मारकाट से भरी ब्रूटल फिल्म है, जिसमें हैवानियत की सभी हदें पार होती दिखाई गई हैं। कहानी में दिखाया गया है कि कितियानु पर्वत पर एक जंगली इंसान रहता है, और जो भी इस पर्वत पर जाता है, वह वापस कभी नहीं आता। इस पर्वत पर रहने वाले मानव को माउंटेन किंग के नाम से जाना जाता है।
सब इससे डरते हैं। पर यह पहाड़ पर रहने वाला आदमी कभी एक साधारण इंसान हुआ करता था। फिर क्या वजह रही कि यह आम इंसान जंगली इंसान में बदल गया। यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
READ MORE