watch chinese movies free hindi dubbed:भारत के चेन्नई स्तिथ “इंडो ओवरसीज फिल्म” नाम की कम्पनी 1985 से भारत में चाइनीज फिल्मो के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।
इस कम्पन्नी ने अभी तक चाइना के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपर स्टार “जैकी चैन” की 46 फिल्मो का भारत में डिस्ट्रीब्यूशन किया है।यह चाइनीज फिल्मो को थियेटर ओटीटी और वीओडी पर वितरक करते है।इनके द्वारा बहुत सी चाइनीज फिल्मो को अमेज़न प्राइम ,ज़ी 5, जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
इंडो ओवरसीज फिल्म के द्वारा हिंदी डबिंग में बहुत सी चाइनीज फिल्मे इनके यूट्यूब चैनल “इंडो ओवरसीज फिल्म ” पर फ्री में देखने को मिल जाती है। अगर आप चाइनीज सिनेमा के फैन है और चाइनीज फिल्मे देखना पसंद है तब किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की ज़रूरत नहीं है इनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा कर बहुत सी चाइनीज फिल्मो को हिंदी डबिंग के साथ मुफ्त में देखा जा सकता है।
आइये जानते है इंडो ओवरसीज फिल्म के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ चाइनीज फिल्मो के बारे में।
१-वर्मिन किंग (Vermin King)
यह एक हॉरर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है।जिसे 7 जनवरी से इंडो ओवरसीज फिल्म के यूट्यूब चैनल पर फ्री में उपलब्ध करवा दिया गया है। इसकी हिंदी डबिंग ठीक ठाक है। कहानी की शुरुवात एक जेल से की जाती है। जहा चूहों के आतंक की सूचना मिलती है,पर कुछ लोगो का ऐसा मानना है।
के यह चूहे न होकर बल्कि भूत प्रेत का काम है इसी की गुत्थी सुलझाने के लिए जेल में मास्टर डी को भेजा जाता है। अब यह चूहे का आतंक है या कोई रहस्यमय मानव इन सब प्रश्नो के उत्तर आपको यह फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा।
२-किंग शार्क (King Shark)
किंग शॉर्क एक एडवेंचर से भरी थ्रिलर फिल्म है जिसमे एक दवा कम्पनी समुन्दर के अंदर जैव-फार्मास्युटिकल की प्रयोगशाला चला रहे होते है इस प्रयोगशाला में यहाँ कैंसर की दवा बनाने पर रिसर्च की जा रही है इनका यह मानना है के शार्क के अंदर कुछ ऐसा होता है जिससे कैंसर जैसे खतरनाक रोग पर विजय पायी जा सकती है। पर कहानी में उस वक़्त नया मोड़ आ जाता है।
जब शार्क इंसानो को खाने लगती है यह रिसर्च उतनी आसान नहीं जितनी की इन वैज्ञानिको को लग रही थी यही सब उथल पुथल के साथ आपको यह फिल्म हिंदी डब्ड में इंडो ओवरसीज फिल्म के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी।
३-किंग जियान (King Xian)
यह डरावनी और रहस्य से भरी हुई फिल्म है। कहानी अपने पहले सीन से ही दर्शको को खुद से जोड़ लेती है। एक छोटे कसबे में एक लड़की गर्भवती हो जाती है अब इस बात की जानकारी किसी को नहीं होती है के इस बच्चे का बाप कौन है। लड़की की माँ अपनी लड़की को कुवारी बनाने के लिए एक जादूगर के हाथो थोड़े पैसे लेकर बेच देती है।
यह जादूगरनी औरत एक प्रचीन मंदिर में रहा करती है। जहा किसी को भी जाने की हिम्मत नहीं होती। लोगो का ऐसा मानना है के उस जगह पर भूतो का वास है। कहानी पड़ने में जितनी साधारण लग रही है असल में उतनी है नहीं बहुत सारे हॉरर मिस्ट्री के साथ आपको यह फिल्म देखनी होगी जो की हिंदी में उपलब्ध है वो भी एक दम फ्री में।
इस फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 6.8 की रेटिंग मिली है
4 -लॉन्ग्लिंग मिस्ट्री ग्रोटोस (Longling Mystery Grottos)
यह एक्शन एडवेंचर खोज पर आधारित फिल्म है।कहानी की शुरुवात होती है पांच दोस्तों से जो की एक चोरी को अनजाम देते है। जिनमे से एक दोस्त पकड़ा जाता है। इस दोस्त को छुड़ाने के लिए ज़रूरत पड़ती है की लिपि नाम की एक वस्तु की जिसे ढूंढ़ने के लिए ये निकल पड़ते है।
इस के मेन लीड कैरेक्टर को एक श्राप भी मिला होता है जिस श्राप से इनके पूर्वज भी गुजर चुके है। अब कैसे ये इस श्राप से मुक्ति पाकर अपने दोस्त को छुड़ाते है यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
5-अपैक्स प्रिडेटर (Apex Predator)
यह एक एक्शन मार काट से भरी ब्रूटल फिल्म है। जिसमे हैवानियत की सभी हदे पार होती दिखायी गयी है। कहानी में दिखाया गया है की कित्यानु पर्वत पर एक जंगली इंसान रहता है। और जो भी इस पर्वत पर जाता है वह वापस कभी नहीं आता इस पर्वत पर रहें वाले मानव को माउंटेन किंग के नाम से जाना जाता है।
सब इससे डरते है। पर यह पहाड़ पर रहने वाला आदमी कभी एक साधारण इंसान हुआ करता था फिर क्या वजह रही के यह आम इंसान जंगली इंसान में बदल गया। यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
READ MORE
Top 5 pakistani drama:यह टॉप पाकिस्तानी ड्रामा अगर अभी तक नहीं देखे तो जल्द देखे वह भी फ्री में
Ajay devgan:बेटे युग ने अजय देवगन के इरादों पे फेरा पानी,आजाद मूवी ट्रेलर लॉन्च