वार 2 को लेकर मेकर्स देंगे जूनियर एनटीआर के फैंस को तोहफा इस दिन होगा टीजर रिलीज

by Anam
War 2 teaser release date

War 2 teaser release date:ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वार 2’ को लेकर चर्चाएं बनी हुई है।दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।यह फिल्म साल की बड़ी फिल्मों में से एक है।इसलिए मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर खूब मेहनत कर रहे है।इस फिल्म के टीजर को मेकर्स किसी खास मौके पर रिलीज करने का सोच रहे।

फैंस को मिलेगा तोहफा:

वार 2 को लेकर बॉलीवुड में तो फैंस उत्साहित है ही साथ ही इस फिल्म में जूनियर एनटीआर की उपस्थिति साउथ के दर्शकों को भी उत्साहित कर रही है।वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर को लेकर फैंस को तोहफा देने का सोचा है।

और यह तोहफा जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर दिया जाएगा।जी हां अमर उजाला को रिपोर्ट्स के अनुसार वार 2 का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर 20 मई को रिलीज करने की योजना बना रहे है।

जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन की जोड़ी:

जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 साल 2019 की वार फिल्म का सीक्वल है।वार में ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे वहीं इस बार वार 2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर नजर आने वाले है।

जो साउथ की सुपरहिट फिल्म आरआरआर और देवरा पार्ट 1 जैसी फिल्म में नजर आए, जूनियर एनटीआर की उपस्थिति इस फिल्म को और खास बना सकती है।वार में ऋतिक रोशन का दमदार एक्शन देख दर्शक सिनेमा घरों में दीवाने हो गए थे अब वह वार 2 में दोबारा देखने के लिए उत्साहित है।

कब होगी रिलीज:

वार 2 की शूटिंग काफी जोर-शोरो से चल रही है।जिसमें ऋतिक रोशन के एक्शन सीन की शूटिंग,ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच रोमांटिक गाने की शूटिंग और जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के बीच डांस नं की शूटिंग शामिल है।बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म स्वतंत्रता दिवस की मौके पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी।

READ MORE

देखे खसारी लाल यादव का hello guys कॉमेडी से भरपूर वीडियो

viral video kulhad pizza:लो फिर हुआ इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल

Diljit Dosanjh Good Bye No Entry 2:पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ,इस फिल्म से हुए बाहर।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now