War 2 Review: वॉर 2 का पहला रिव्यु आया सामने, जानें।

War 2 X Review

War 2 Review in hindi: बॉलीवुड की फेमस एक्शन थ्रिलर मूवी ‘वॉर 2‘ यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसे निर्माता आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘वार’ का सीक्वल है जिसमें हृतिक रोशन मुख्य भूमिका में लौट रहे हैं, इस बार उनके साथ टॉलीवुड के यंग टाइगर जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं, जो एक पावरफुल विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी हैं जबकि इसके निर्देशक अयान मुखर्जी हैं जिन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म दी है। वॉर २ की रिलीज डेट १४ अगस्त २०२५ है, हालाँकि YRF स्टूडियोज में फिल्म War 2 की पहली स्क्रीनिंग आज हो गयी है।

War 2 Review
Image Credit: Instagram

सेन्सर बोर्ड ने वॉर २ को यू/ए (16+) सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 53 मिनट है। यह मल्टीस्टारर फिल्म उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में जबरदस्त क्रेज पैदा कर रही है खासकर एनटीआर की वजह से,चलिए जानते हैं कैसे हैं वॉर २ के शुरूआती रिव्यूज़।

फिल्म की कहानी

‘वॉर 2’ की कहानी पहले पार्ट की तरह ही हाई-ऑक्टेन एक्शन और जासूसी की दुनिया पर आधारित है, जहां हृतिक रोशन का किरदार एक सुपर एजेंट के रूप में दुश्मनों से लड़ता है। इस बार ट्विस्ट ये है कि जूनियर एनटीआर एक खतरनाक विलेन की भूमिका में हैं, जो हृतिक के साथ जबरदस्त पंगा करता है।

वॉर 2 की शुरुआत में हृतिक का कैरेक्टर अपनी पुरानी जंगों से उबरते हुए नई चुनौतियों का सामना करता है, और एनटीआर का एंट्री सीन ही दर्शकों को चौंका देता है। कहानी में इंटेलिजेंस एजेंसियों, धोखे और हाई-स्टेक मिशनों की भरमार है, जहां दोनों स्टार्स के बीच एक्शन सीक्वेंस फिल्म की जान है।

War 2 Review
Image Credit: X

कियारा आडवाणी का रोल एक मजबूत सपोर्टिंग कैरेक्टर का है, जो प्लॉट को आगे बढ़ाता है। कुल मिलाकर यह एक तेज रफ्तार वाली स्पाई थ्रिलर है, जो पहले पार्ट की विरासत को आगे ले जाती है, लेकिन कुछ सरप्राइज ट्विस्ट्स के साथ।

तकनीकी पहलू

फिल्म वॉर 2 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो सिनेमैटोग्राफी और विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं, जो एक्शन सीन्स को हॉलीवुड लेवल का बनाते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक एक्साइटमेंट को बढ़ाता है, जबकि एडिटिंग तेज रखी गई है, ताकि 3 घंटे की लंबाई बोरिंग न लगे।

कुछ सीन्स में एक्शन ज़ादा होने की वजह से सेन्सर ने फिल्म की ट्रिमिंग करवाई है , जो इसे यू/ए 16+ बना देती है। प्रोडक्शन वैल्यू यश राज की तरह हाई है जिस कारन से इसके लोकेशन्स और स्टंट्स इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैं।

अयान मुखर्जी का डायरेक्शन कैसा है

अयान मुखर्जी ने ‘वॉर 2’ में अपनी स्टाइल को अच्छे से मिलाया है, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ की तरह विजुअली रिच है लेकिन यहां फोकस एक्शन पर ज्यादा है। उन्होंने हृतिक और एनटीआर की जोड़ी को बैलेंस किया है, ताकि दोनों को बराबर स्क्रीन स्पेस मिले। डायरेक्शन में स्पीड और सरप्राइज एलिमेंट्स अच्छे हैं लेकिन कुछ जगहों पर कहानी को और टाइट रख सकते थे।

War 2 Review
War 2 Review

फिल्म की कमियां

फिल्म की कुछ कमियां हैं, जो इसे परफेक्ट बनने से रोकती हैं:

रनटाइम ज्यादा लंबा है (2 घंटे 53 मिनट), जिससे सेकंड हाफ में थोड़ी सुस्ती आ सकती है।

कुछ एक्शन सीन्स में एक्शन ज्यादा होने की वजह से सेन्सर ने कट्स लगवाए, जो ओरिजिनल फिल्म को थोड़ा प्रभावित कर सकता है।

कहानी में नए ट्विस्ट्स हैं, लेकिन पहले पार्ट से ज्यादा इनोवेटिव नहीं लगते, जो फैन्स को थोड़ा निराश कर सकता है।

फिल्म की अच्छाइयां

‘War 2’ की अच्छी बातें कई हैं, जो इसे देखने लायक बनाती हैं:

हृतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री शानदार है, खासकर उनके एक्शन सीक्वेंस जो फैन्स को तालियां बजाने पर मजबूर करेंगे।

एनटीआर का विलेन रोल उनकी बॉलीवुड एंट्री को यादगार बनाता है, उनकी परफॉर्मेंस इंटेंस है।

फिल्म का एक्शन थ्रिलर एलिमेंट फुल एंटरटेनमेंट देता है, साउथ और नॉर्थ ऑडियंस दोनों को अपील करता है।

प्रोडक्शन क्वालिटी और म्यूजिक हाई लेवल का है, जो इसे बड़े पर्दे पर मजेदार बनाता है। ये पॉजिटिव पॉइंट्स फिल्म को हिट बनाने में मदद करेंगे।

निष्कर्ष

‘War 2’ फिल्म एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो पहले पार्ट की सफलता को आगे ले जाती है। हृतिक और एनटीआर की जोड़ी मुख्य आकर्षण है और अगर आप एक्शन फैन्स हैं तो ये मस्ट वॉच है। हालांकि लंबाई और कुछ कट्स जैसी फिल्म में छोटी मोती कमियां हैं, लेकिन ओवरऑल एंटरटेनमेंट वैल्यू हाई है। रेटिंग: 4/5.

FAQ

वॉर 2″ की रिलीज डेट क्या है?

वॉर 2″ की रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 है।

वॉर 2″ में मुख्य अभिनेता कौन-कौन हैं?

वॉर 2″ में मुख्य अभिनेता हृतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी हैं।

वॉर 2″ की अवधि कितनी है?

वॉर 2″ की अवधि 2 घंटे 53 मिनट है।

वॉर 2″ को सेंसर बोर्ड ने क्या सर्टिफिकेशन दिया है?

वॉर 2″ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए (16+) सर्टिफिकेशन दिया है।

वॉर 2″ की खूबियां और कमियां क्या हैं?

हृतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की शानदार केमिस्ट्री, जूनियर एनटीआर का यादगार विलेन रोल, उच्च मनोरंजन

READ MORE

Andhera Web Series: रिलीज़ डेट, कहानी, एक्टर्स और रोमांचक अपडेट्स”

Shaitaan 2 Story: क्या होगी शैतान 2 की कहानी? इस बार अपने शैतानी अवतार से डरा पाएंगे अजय देवगन

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts