War 2 का टीज़र, ऋतिक रोशन पर भारी जूनियर NTR”

Hrithik Roshan new film War 2 teaser released watch it first

Hrithik Roshan new film War 2 teaser released watch it first:रितिक रोशन की दमदार फिल्म “वॉर 2” का पहला टीजर आज रिलीज कर दिया गया है,जिसमें “रितिक रोशन” के साथ साथ जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे और यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक ही फिल्म में आमने सामने होंगे। रितिक की पिछली फिल्म फाइटर साल 2024 में आई थी।

तकरीबन ढाई सौ करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी “फाइटर” ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया हो पर अपने लागत बजट से काफी दूर रही,जिस कारण इसे हिट फिल्म का तमगा हासिल नहीं हो सका। अब रितिक रोशन की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ में देखने वाली बात होगी कि यह फैंस के दिलों पर किस तरह से जादू चला पाती है।

वॉर 2 का टीजर:

वॉर 2 के इस नए टीजर में रितिक रोशन अपनी पिछली फिल्म वॉर से भी ज्यादा खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं,जिसमें उन्होंने इस बार भी इंडियन खुफिया एजेंसी ‘रॉ एजेंट’ का किरदार निभाया है। हालांकि इस बार “वॉर 2” में जूनियर एनटीआर रितिक के विपक्षी बने हुए हैं जोकि फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

वॉर 2 के टीजर में जिस तरह से जूनियर एनटीआर की एंट्री उनके डायलॉग “गेट रेडी फॉर वॉर” से होती है,वो देखने में दर्शकों को काफी प्रभावित करेगी। वहीं दूसरी ओर रितिक रोशन की एंट्री उसी पुराने वॉर वाले बैकग्राउंड म्यूजिक से होती है,जोकि वॉर फिल्म फ्रेंचाइजी की पहचान है।

अगर “वॉर 2 की शूटिंग” के बारे में बात करें तो इसके टीजर को देखकर यह अंदाजा लग रहा है कि वॉर 2 की शूटिंग जापान,इटली,अबू धाबी,स्पेन और रूस जैसे ठंडे इलाकों में की गई है।

ऋतिक रोशन की वॉर 2 कास्ट:

सोर्सेज के मुताबिक वॉर 2 में रितिक रोशन ने ‘मेजर कबीर धालीवाल’ का किरदार निभाया है, तो वहीं फिल्म “वॉर 2” में अन्य किरदारों में जूनियर एनटीआर,जॉन अब्राहम,कियारा आडवाणी के साथ साथ शब्बीर अहलूवालिया दिखाई देंगे।

जूनियर एन.टी.आर की वॉर 2 कब रिलीज होगी:

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी रितिक की नई फिल्म “वॉर 2” को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज किया जाएगा। फिल्म वॉर 2 को इसी साल 2025 के आने वाले 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Hera Pheri 3:हेरा फेरी 3 को बीच से छोड़ने पर परेश रावल को करना पड़ेगा 25 करोड़ का भुगतान

Mohanlal birthday 2025:400 से भी अधिक फिल्में करने वाले अभिनेता मोहनलाल के 60वें जन्मदिन पर देखे यह जबरदस्त फिल्में

मिलिए असली देसी महिला जिनपर गाना बनाकर खेसारी लाल यादव हुए भारत में नंबर वन ट्रेंडिंग

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now